संसद सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने सदन के 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। वहीं, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव, उपसभापति हरिवंश को जन्मदिन की बधाई दी और सदन के पूर्व सदस्यों के निधन की भी सूचना दी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने डिमांड की कि पहले NEET पेपर लीक मामले को लेकर चर्चा होनी चाहिए। वहीं राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने चर्चा की शुरुआत की।
जैसे ही स्पीकर ओम बिरला ने कार्यसूची में दर्ज प्रपत्र सभा पटल पर रखने के लिए सदस्यों के नाम पुकारना शुरू किया कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने नारेबाजी की।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने नीट पर चर्चा की मांग की। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कोई भी विषय उठा सकते हैं, डिटेल में अपनी बात रख सकते हैं। राहुल गांधी ने स्पीकर से दो मिनट का समय देने की मांग की। इस पर स्पीकर ने कहा कि आप दो मिनट नहीं, अपनी पार्टी का पूरा समय ले लीजिएगा। स्पीकर ने इसके बाद सदस्यों से अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सदन पटल पर रखने के लिए कहा। इस पर विपक्ष के सदस्य नारेबाजी और हंगामा करने लगे। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच चर्चा की शुरुआत की। विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। सभापति जगदीप धनखड़ ने सागरिका घोष, डेरेक ओ’ब्रायन समेत नारेबाजी कर रहे सांसदों को नेम करने की चेतावनी दी।
त्रिवेदी ने ओडिशा में पहली बार सरकार बनाने से लेकर तमिलनाडु में कांग्रेस से एक फीसदी अधिक वोट पाने का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी ने हर क्षेत्र में प्रभाव रखने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में खुद को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि हम पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था उस ब्रिटेन को पीछे छोड़कर बने जिसने हम पर कभी हुकूमत की थी। चांद के अछूते कोने दक्षिणी ध्रुव को छूने वाले पहले देश बने जिसका उल्लेख राष्ट्रपति ने भी किया था।
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सांसद नुरूल इस्लाम ने शपथ ली। इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष की नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी। स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा में नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया। पूर्व पीएम ने जांच जारी होने का उल्लेख किया और कहा कि हमें सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी। पूर्व पीएम ने हाथ जोड़कर सदन से यह निवेदन किया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। नेहरू की बराबरी हो गई है। नेहरू और मोदी में कोई तुलना नहीं हो सकती। त्रिवेदी ने एक किताब का संदर्भ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए नेहरूजी को शून्य वोट मिले थे और एक मोदी जी हैं जिन्हें सर्वसम्मति से नेता माना गया है। एक नेहरू हैं जिन्हें उनकी पार्टी ने नेता नहीं माना, एक तरफ मोदीजी हैं जिन्हें सर्वसम्मति से नेता माना गया।
सुधांशु त्रिवेदी ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने वाले देशों के नाम भी गिनाए और दूसरे दलों के नेताओं को दिए गए सम्मान गिनाए। उन्होंने कहा कि एक मोदीजी जिन्होंने सबको भारत रत्न दिया और एक नेहरूजी हैं जिन्होंने खुद को भारत रत्न दे दिया. नेहरूजी के मुकाबले मोदीजी अतुलनीय हैं। दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। एक पंक्ति सुनाते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वह जवाहरात के लाल थे, मोदीजी गुदड़ी के लाल हैं।
त्रिवेदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता का नाम लेकर कहा कि खड़गे जी की तुलना मोदी जी से नहीं हो सकती। खड़गे जी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सोनिया गांधी के उम्मीदवार थे इसलिए डेलिगेट्स ने उनको वोट कर दिया. मोदीजी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाना चाहती हैं। इस पर पीठासीन उपसभापति हरिवंश ने प्रियंका चतुर्वदी से नियम पूछा। प्रियंका ने कहा कि आपको नियम भी बताउंगी, मेंबर हूं। हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं, हमें पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाने की भी परमिशन नहीं दे रहे और वह बोले जा रहे हैं। इस पर पीठासीन राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि ये पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है, बैठिए। उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी से अपनी बात जारी रखने के लिए कहा।
राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि आज का दिन संसद के इतिहास में इतना दागी हो गया है कि प्रतिपक्ष के नेता खुद वेल में आए हैं। मैं पीड़ित हूं कि भारत की संसदीय परंपरा इतनी गिर जाएगी कि प्रतिपक्ष के नेता वेल में आएंगे। सभापति धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सुधांशु त्रिवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के हंगामे के बीच सुधांशु त्रिवेदी बोलते रहे। त्रिवेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि अंग्रेज चले गए, अंग्रेजियत नहीं गई। जब राष्ट्रपति महोदया कहती हैं कि 21वीं सदी भारत की है, तब कुछ लोग हैं जो यह बता रहे हैं कि कौन अरब से आया, कौन चीन से। उन्होंने अरब से लेकर चीन तक भारत के जिक्र का भी उल्लेख किया।
त्रिवेदी ने डेटा से मोबाइल हैंडसेट मैन्यूफैक्चरिंग, पेटेंग, इनोवेशन इंडेक्स में छलांग की भी चर्चा की। उन्होंने सक्षम विदेश नीति का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत उस मुकाम पर पहुंचा है जिसे रूस और अमेरिका दोनों अपने सबसे सक्षम हथियार देने को तैयार हों। हमारे विरोधी विदेश नीति को डोमेस्टिक पॉलिटिक्स के चश्मे से देखते थे। कोई इजरायल जाएगा तो फिलिस्तीन नहीं और फिलिस्तीन जाता था तो इजरायल नहीं। उन्होंने पीएम मोदी के फिलिस्तीन दौरे का वाकया भी सुनाया।
उन्होनें कहा, “भारत का ये चुनाव इतिहास का इकलौता चुनाव था जिसमें विदेश में बैठे किसी धनकुबेर ने कहा हो कि हम एक मिलियन डॉलर खर्च करेंगे मोदी को हटाने के लिए। शशि थरूर ने बांग्लादेश के अखबार में लिखा- मोदी हैज टू गो। चुनाव भारत में हो रहा है तो भाई आर्टिकल विदेश के अखबार में क्यों लिख रहे हो?”
चुनाव में फव्वाद चौधरी के बयान का जिक्र करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने मनमोहन सिंह की सरकार के समय पाकिस्तान से आए एक बयान पर तब मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी का बयान याद दिलाया और कहा कि तब मोदीजी ने दहाड़ कर कहा था कि हमारे पीएम को लेकर बोलने वाला पाकिस्तान कौन होता है। इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को लोकसभा में और 3 जुलाई को राज्यसभा में बहस का जवाब देंगे। संसद का संयुक्त सत्र भी 3 जुलाई को ही समाप्त होगा।