ईटानगर में एक बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भाजपा के पेमा खांडू ने गुरुवार को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुक्तो के विधायक खांडू को राज्यपाल केटी परनाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई। खांडू के साथ 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
चौना मीन, जो 2016 से खांडू के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में डिप्टी सीएम थे, ने एक बार फिर उसी पद के लिए शपथ ली। दस अन्य कैबिनेट मंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह दोरजी खांडू कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया।
खेल और संगीत के शौकीन पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं, खासकर 2016 में पैदा हुए उस संवैधानिक संकट के बाद जिसके कारण राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा था। खांडू कुशल चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपनी छवि बना चुके हैं। अपनी इसी रणनीति की बदौलत ही उन्होंने फिर से अरुणाचल में कमल खिलाया।
जनवरी 2016 में उस संवैधानिक संकट के बाद उनके नेतृत्व का दायरा तेजी से बढ़ा था, जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। जब केंद्र का शासन हटा तो वह बीजेपी समर्थित कलिखो पुल के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने। हालांकि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चली। अदालत के हस्तक्षेप से तुकी सरकार को बहाल कर दिया गया लेकिन तुकी ने शीघ्र ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद महज 37 वर्ष की उम्र में खांडू मुख्यमंत्री बन गए।
इन नवनिर्वाचित भाजपा नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली-
-चौना मीन
-ओजिंग टैसिंग
-केंटो जिनी
-बालो राजा
-मामा नाटुंग
-दासंगलू पुल
-पासंग दोरजी सोना
-गेब्रियल डेनवांग वांगसु
-वांग्की लोवांग
-न्यातो दुकम
इससे पहले बुधवार को पेमा खांडू को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों- रविशंकर प्रसाद और तरूण चुग ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था।
मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटें जीतकर बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है। एनपीपी ने 5, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने दो सीट पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।