उत्तर प्रदेश स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 28-29 अप्रैल को गाजियाबाद के खेतान वर्ल्ड स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग अलग जिलों के स्कूल और कॉलेज से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन भिन्न भिन्न आयु वर्गों में किया गया था।
डॉक्टर शशिकांत सिंह PG कॉलेज के APS किकबॉक्सिंग क्लब के माध्यम से इस कॉलेज के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतियोगियों ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया।
इन बच्चों के शानदार खेलने की वजह से DSKS महाविद्यालय के खाते में स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मैडल, एक सिल्वर मैडल और एक कांस्य पदक आया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले DSKS महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ये हैं-
मिनाक्षी यादव – गोल्ड मैडल
श्रेया – सिल्वर मैडल
अंतिमा यादव – गोल्ड मैडल
श्वेता यादव – गोल्ड मैडल
श्रद्धा – कांस्य पदक
प्रियांशु कुमार – गोल्ड मैडल
विश्वास पटेल – गोल्ड मैडल
अंकित विश्वकर्मा – गोल्ड मैडल
लक्ष्मी – प्रतिभागी