प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने ये जानकारी दी है। जांच एजेंसी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के प्रावधानों के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों के बयान और दस्तावेज भी मांगे हैं।
बीते दिनों BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर फरवरी में इनकम टैक्स द्वारा सर्वेक्षण किया गया था। जांच एजेंसी ने इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के आरोपों में ये कार्रवाई की थी। इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद ED ने BBC के खिलाफ जांच शुरू की थी।ईडी ने बीबीसी के कई दस्तावेजों की भी जांच की थी। अब तक संस्थान से जुड़े कई लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। आयकर विभाग के सर्वे के बाद अब ईडी ने एडमिन और एडिटोरियल विभाग को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर तीन दिन तक सर्वेक्षण किया था। ये सर्वेक्षण ऐसे वक्त पर की गई थी, जब देश में बीबीसी की गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ था। उस समय कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को बीबीसी की गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने तब कहा था कि बीबीसी समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिखाई गई आय और लाभ भारत में उनके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थे।
मालूम हो कि हाल ही में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री आई थी जो गुजरात दंगों पर केंद्रित थी। केंद्र सरकार ने इसे प्रोपेगेंडा बताया था और इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर कई यूनिवर्सिटियों में बवाल भी मचा था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर की गईं है।