कांग्रेस ने राहुल गांधी की सजा का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद मुख्य विपक्षी दल ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा की है और कहा कि वह न केवल कानूनी रूप से बल्कि राजनीतिक रूप से भी इस मामले को लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपनी संचालन समिति के सदस्यों, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं और फ्रंटल संगठन प्रमुखों की भी एक तत्काल बैठक बुलाई है।
राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार सुबह संसद में कांग्रेस के संसदीय ऑफिस में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इसके अलावा पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी बैठक में मौजूद रहे।
आज CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष @kharge जी और @RahulGandhi जी सहित संसदीय दल के सदस्य मौजूद रहे। pic.twitter.com/zEZEuXvJoB
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चेम्बर में विपक्षी दलों की भी बैठक हुई। साथ ही उन्होंने अडाणी मामले पर JPC जांच की मांग को लेकर चर्चा की।
मोदी सरकार अडानी महाघोटाले से ध्यान भटकाने का तमाम प्रयास कर रही है।
विपक्ष की यही मांग है कि इस घोटाले की जांच के लिए JPC बनाई जाए।
आज इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के चेम्बर में विपक्षी दलों की बैठक हुई। pic.twitter.com/N7LsCj3IMC
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने आज संसद से मार्च भी निकाला। संसद भवन से शुरू हुए विपक्ष के मार्च को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से आगे जाने की इजाजत नहीं दी। इस मार्च से बिहार में महागठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही जनता दल यूनाइटेड ने दूरी बना ली। हालांकि कई विपक्षी पार्टियों के सांसद मार्च में शामिल हुए। दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में भी लिया। कांग्रेस के विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन में “डेमोक्रेसी इन डेंजर” का बैनर भी देखा गया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री @kharge के साथ विपक्ष के सांसदों का 'मोदी-शाही' के खिलाफ पार्लियामेंट हाउस से विजय चौक तक मार्च।
इस तानाशाही के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे। PM मोदी को अडानी महाघोटाले पर जवाब देना ही होगा। pic.twitter.com/plFRhCIaMn
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
विपक्षी दलों के विरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में बोलने की अनुमति नहीं है। खरगे ने कहा, “इसका मतलब है कि वे आपको लूटना जारी रखेंगे। राहुल गांधी ने आज पत्र लिखकर बोलने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस देश में निरंकुशता और तानाशाही आ जाएगी।”
खरगे ने कहा- “हम जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग के लिए यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी लोगों से कुछ छिपाना चाहते हैं। ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने सरकार से करोड़ों रुपये लूटे और इस देश से भाग गए और पीएम मोदी हैं।” उनके बारे में नहीं बोल रहे हैं”।
वहीं विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘मनमाने’ इस्तेमाल के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में चौदह राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। शीर्ष अदालत 5 अप्रैल को याचिका पर विचार करने के लिए सहमत हो गई है।
दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दावा किया कि राहुल गांधी को तथ्यों से कोई संबंध नहीं रखने वाले मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है।नड्डा ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) March 24, 2023
नड्डा के बयान पर जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि, “JP नड्डा हमेशा की तरह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं। वे ऐसा करके नीरव मोदी और ललित मोदी का बचाव कर रहे हैं। इस सच को सामने आना ही था और अब आ गया है। आपकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद नड्डाजी। अब कृपया अडानी पर भी थोड़ी ईमानदारी दिखाएं”।
JP नड्डा हमेशा की तरह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं। वे ऐसा करके नीरव मोदी और ललित मोदी का बचाव कर रहे हैं। इस सच को सामने आना ही था और अब आ गया है। आपकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद नड्डाजी। अब कृपया अडानी पर भी थोड़ी ईमानदारी दिखाएं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 24, 2023
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#WATCH | Heavy security outside the Congress Headquarters in Delhi as party workers protest against the conviction of Rahul Gandhi in the criminal defamation case over his 'Modi surname' remark.
The protesters detained by Police. pic.twitter.com/nf75e4NwmQ
— ANI (@ANI) March 24, 2023
बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के नौवें दिन शुक्रवार को राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बीजेपी ने एक बार फिर संसद में उनकी माफी की मांग की। भाजपा का कहना है कि राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाए। इस मुद्दे पर लोकसभा में आज फिर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने भी अडाणी मामले पर JPC की जांच की मांग को लेकर हंगामा किया।