वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। ये बजट केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट था। बुधवार को वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गए बजट में महिला, वरिष्ठ नागरिक, किसान, युवा और छात्रों का ख़ास ख्याल रखा गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री ने कहा की पूरे विश्व ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। पूरी दुनिया में भारत का कद ऊपर हुआ है। हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर है और इसका भविष्य सुनहरा है। वित्त मंत्री ने सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए बताया कि भारत में प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। बीते 9 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ी है।
वित्त मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि इस साल हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% होने की संभावना है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात मुख्य लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है। ये हैं-
1. इंक्लूसिव डेवलपमेंट
2. समाज के अंतिम पायदान तक पहुँच
3. इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश
4. विकास पर ज़ोर
5. ग्रीन ग्रोथ
6. यूथ पॉवर
7. फाइनेंसियल सेक्टर
इस बार के बजट में की गई बड़ी घोषणाएं ये हैं-
– महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
– वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।
– अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा।
– देश में 50 नए एयरपोर्ट बए जाएंगे।
– पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता।
– सफ़ाई कर्मचारियों को अब मेन होल में नहीं उतरना होगा।
– सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे।
– बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी होगी।
– पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर फोकस करते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
– खेती से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी।
– देश में 2014 से बने वर्तमान 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे।
– पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है।
– अगले 3 वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।
– नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे।
– पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा।
– अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान।
– अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट।
– पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा।
– महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी।
– 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लैब।
– अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी. 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे।
– केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी।
– युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
– कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी।
– पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी। यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी। इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
– आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू करेगी।
हर साल जब बजट पेश होता है तो लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात में होती है कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ? आइये जानते हैं कि इस बार क्या महंगा हुआ है और क्या सस्ता हुआ?
सस्ते हुए ये सामान-
– साइकिल
– LED टीवी
– खिलौना
– मोबाइल कैमरा लेंस
– इलेक्ट्रिक गाड़ियां
– हीरे की ज्वेलरी
– खेती के सामान
– लिथियम सेल्स
– कुछ मोबाइल फोन
– ऑटोमोबाइल
महंगे हुए ये सामान-
– सिगरेट
– शराब
– छाता
– विदेशी किचन चिमनी
– सोना
– विदेश से आने वाले सोने-चांदी का सामान
– प्लेटिनम
– एक्स-रे मशीन
– हीरा
बता दें कि वित्त मंत्री का आज का बजट भाषण 1 घंटे 27 मिनट का रहा जिसमे उन्होंने 38 पेज पढ़ा। इससे पहले साल 2022 में उन्होंने 1 घंटे 30 मिनट का भाषण दिया था. हालांकि इतिहास में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ही नाम है जब उन्होंने वर्ष 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया था।