वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के रक्षा बजट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसी के साथ देश का रक्षा बजट बढ़कर 5.94 लाख करोड़ रुपए (दुनिया में चौथे नंबर पर) का हो गया है। इसमें से 2.70 लाख करोड़ रुपए सेना, नौसेना और वायुसेना पर खर्च होंगे। जबकि 1.62 लाख करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय के लिए अलग रखे गए हैं जिसके अंतर्गत नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य सामान की खरीद शामिल है। वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा बजट 5.25 लाख करोड़ रुपए का था।
वित्त वर्ष 2023-24 में रक्षा बजट में 12.95% की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़त से सेना को एडवांस हथियार, फाइटर जेट, पनडुब्बी, टैंक इत्यादि खरीदने में मदद मिलेगी।
बीते कुछ वर्षों में सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। सरकार ने इसी वजह से सेना के आधुनिकीकरण के लिए खर्च में बढ़ोतरी की है।
मालूम हो कि हाल के समय में सीमा पर भारत की चीन के साथ तनाव की स्थिति है। प्रत्येक वर्ष जब रक्षा बजट पेश किया जाता है तो एक्सपर्ट्स इस विषय में तुलनात्मक अध्ययन करते हैं कि हमारा रक्षा बजट पड़ोसी देशों- पाकिस्तान और चीन की तुलना में कैसा है।
भारत की सैन्य क्षमता-
• सैन्य बलः 14.50 लाख
• विमानः 2210
• फाइटर जेटः 577
• अटैक हेलिकॉप्टरः 36
• टैंकः 4614
• आर्टिलरीः 3410
• नौसैनिक फ्लीटः 295
• एयरक्राफ्ट करियरः 02
• पनडुब्बीः 18
आइये एक नजर डालते हैं भारत के पड़ोसी देशों के रक्षा बजट पर-
चीन का रक्षा बजटः 18.82 लाख करोड़ रुपये (दुनिया में दुसरे नंबर पर)
चीन की सैन्य क्षमता–
• सैन्य बल: 20 लाख
• विमानः 3284
• फाइटर जेटः 1199
• अटैक हेलिकॉप्टरः 281
• टैंकः 4950
• आर्टिलरीः 4229
• नौसैनिक फ्लीटः 730
• एयरक्राफ्ट करियरः 2
• पनडुब्बीः 78
पाकिस्तान का रक्षा बजट: 61,354 करोड़ रुपये (29वें नंबर)
पाकिस्तान की सैन्य क्षमता-
• सैन्य बलः 6.54 लाख सक्रिय
• कुल विमानः 1413
• फाइटर जेटः 363
• अटैक हेलिकॉप्टरः 58
• टैंकः 3712
• आर्टिलरीः 4570
• नौसैनिक फ्लीटः 114
• पनडुब्बीः 9
बांग्लादेश का रक्षा बजट: 31 हजार करोड़ रुपये
बांग्लादेश की सैन्य क्षमता-
• सैन्य बलः 1.65 लाख सक्रिय
• विमानः 204
• फाइटर जेटः 44
• टैंकः 281
• आर्टिलरीः 400
• नौसैनिक फ्लीटः 112
• पनडुब्बीः 2
श्रीलंका का रक्षा बजट: 9082 करोड़ रुपए
श्रीलंका की सैन्य क्षमता-
• सैन्य बलः 2.50 लाख सक्रिय
• विमानः 86
• फाइटर जेटः 5
• अटैक हेलिकॉप्टरः 9
• टैंकः 182
• आर्टिलरीः 234
• नौसैनिक फ्लीटः 275
नेपाल का रक्षा बजटः 3579 करोड़ रुपए
नेपाल की सैन्य क्षमता-
• सैन्य बलः 95 हजार
• विमानः 15
अफगानिस्तान का रक्षा बजट: 405 करोड़ रुपये
अफगानिस्तान की सैन्य क्षमता-
• सैन्य बलः नहीं है
• कुल विमानः नहीं है
• फाइटर जेटः नहीं है
• अटैक हेलिकॉप्टरः नहीं है
• टैंकः नहीं है
• आर्टिलरीः 60