वाराणसी में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा देने और बीते दिनों उनकी गाड़ी पर हुए हमले के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।
वाराणसी के शास्त्री घाट कचहरी डॉ भीम राव अम्बेडकर पार्क में जिलाधिकारी कार्यालय पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष लवकुश साहनी के नेतृत्व में भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एडवोकेट की सुरक्षा की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गठबंधन से रालोद के विधायक मदन भैया बीते 20 जनवरी को मुज़फ्फरनगर जनपद के एक गांव में बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर साहब की मूर्ति का अनावरण करने और मदन भैया को उपचुनाव में जीतने पर धन्यवाद कार्यक्रम में गए थे जहां उनकी गाड़ियां खड़ी थी और पुलिस भी मौजूद थी, उसी दौरान असामाजिक तत्वों ने आकर लाठी-डंडों से गाड़ियों पर हमला बोल दिया। 6-7 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पेट्रोल की बोतले फेंक कर जलाने की कोशिश की।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि इन लोगों के इरादे ठीक नहीं थे। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएं और भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना न हो पाये, इसकी पूर्ण व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन सौंपने में भीम आर्मी जिला संयोजक अजय कुमार सहगल, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लवकुश साहनी, आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार लकेशं, आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार, भीम आर्मी जिला सगंठन मंत्री राजकुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार, आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव सुरज कुमार बौद्ध समेत भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कई सारे पदाधिकारी मौजूद रहे।