फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन पर दर्ज सभी मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस मामले में CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने तीन राज्यों- यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड को नोटिस भी जारी किया है। कोर्ट ने राज्यों से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने फिल्म निर्माता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कोई नई एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने का का भी निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
The Supreme Court of India on Friday heard filmmaker Leena Manimekalai's plea challenging the multiple FIRs registered against her in various states over the poster of her documentary titled "Kaali".
Read more: https://t.co/ex8jno1S3W pic.twitter.com/NMMO6w1Y5a— Live Law (@LiveLawIndia) January 20, 2023
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई राज्यों में लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। लीना पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने राज्यों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि, ‘फिल्म निर्माता के खिलाफ पहले से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर या किसी भी प्राथमिकी के आधार पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाएगा’। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस स्तर पर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज करने से मणिमेकलाई के लिए गंभीर पूर्वाग्रह पैदा हो सकता है। साथ ही कोर्ट ने सभी राज्यों को नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा है, जिससे कि सभी मामलों को एक जगह पर कंपाइल किया जा सके।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता लीना की तरफ से वकील कामिनी जायसवाल पेश हुईं। उन्होंने कहा कि, ‘लीना का इरादा किसी धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वो सिर्फ अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। ऐसे में उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को एक कर दिया जाए और फिर उन्हें रद्द कर दिया जाए’। याचिकाकर्ता के दलील पर कोर्ट ने राज्यों से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी और तब तक किसी भी राज्य की पुलिस लीना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है।
क्या है पूरा मामला?
फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को चर्चा में हैं। पिछले साल लीना ने सोशल मीडिया पर ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें हिंदू देवी काली को एक हाथ में LGBTQ का झंडा पकड़े और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। मां काली के रूप को सिगरेट पीते हुए देखने के बाद लोगों की भावनाएं भड़क गईं। लोगों ने राज्यों में उनके खिलाफ प्रदर्शन किए और शिकायतें भी दर्ज कराईं। विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज होने के बाद लीना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। लीना अपनी शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्री अक्सर सामाजिक मुद्दों पर होती हैं। फिल्मों के अलावा लीना की कविताएं भी चर्चित हैं।