शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद अभी भी जारी है। इस फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद से ही दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर बवाल मचा हुआ है। आम लोगों से राजनेताओं तक ने फिल्म के मेकर्स पर उनके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। अब जो खबर साने आ रही है उसके मुताबिक, मेकर्स ने ‘बेशरम रंग’ गाने से दीपिका के कुछ शॉट्स को काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि CBFC ने गाने से एक्ट्रेस के गोल्डन स्विम सूट वाले सीन को ही हटाने के लिए कह दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाना ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण के गोल्डन स्विमसूट में साइड पोज को हटा दिया गया है। उनकी बॉडी के क्लोजअप शॉट को भी हटाया गया है। दीपिका ने गाने के बोल ‘बहुत तंग किया’ के दौरान जो डांस मूव्स दिखाए थे, उस स्टेप पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई और इन स्टेप्स को सीमित करने के लिए कहा है। सेंसर ने डांस में कूल्हे के क्लोज-अप हटाने की भी बात कही गई है।
BREAKING: CBFC removes close up shots of buttocks and ‘side pose’ from #Pathaan’s ‘Besharam Rang’ song#BesharamRang #ShahRukhKhan #DeepikaPadukone @yrf @iamsrk @deepikapadukonehttps://t.co/Zug7OS5oB6
— BollyHungama (@Bollyhungama) January 4, 2023
हालांकि, दीपिका की जिस भगवा बिकिनी को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ, उस शॉट को गाने से हटाया गया है या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं मिल सकी है।
https://www.instagram.com/deepikapadukone/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f8dc1901-cdd3-43c6-8597-ffc2d9fb71ea
रिपोर्ट के अनुसार गाने के अलावा बोर्ड ने फिल्म के कुछ संवादों को भी बदलने की बात कही है। फिल्म में रॉ शब्द के स्थान पर ‘हमारे, लंगड़े लुल्ले की जगह ‘टूटे फूटे, पीएम की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’और ‘पीएमओ’ शब्द हटा दिया गया है। इसके अलावा अशोक चक्र को ‘वीर पुरस्कार, पूर्व-केजीबी को ‘पूर्व-एसबीयू’और श्रीमती भारत माता को ‘हमारी भारत माता’शब्दों से बदला गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान’ फिल्म और इसके गाने ‘बेशरम रंग’ में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए थे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘सीबीएफसी के निर्देशों के अनुरूप ‘पठान’ को जांच से गुजरना पड़ा है। फिल्म मेकर्स को समिति के सुझाव के अनुसार, फिल्म और गाने में बदलाव करने हैं और रिलीज से पहले इसके संशोधित वर्जन को समिति के समक्ष प्रस्तुत करना है।’
‘बेशरम रंग’ गाने के रिलीज के बाद से फिल्म को बायकॉट करने की मांग जोरों पर है। यही वजह है कि कई ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
जहां तक इस फिल्म की बात है तो दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।