दिल्ली के कंझावला में हुई घटना के बाद इससे मिलती जुलती कई घटनाएं अब सामने आ रही है। ताजा घटना यूपी के बांदा जिले की है। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद करीब तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान किसी वजह से ट्रक में भीषण आग लग गई। और फिर ट्रक में फंसी स्कूटी सवार महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। महिला की पहचान पुष्पा सिंह के रूप में हुई है जो एक यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर तैनात थी।
Uttar Pradesh | A lady govt officer died on the spot, in Banda district, after her two-wheeler vehicle was hit by a truck & got stuck into it. The vehicle was dragged after being stuck in the truck due to which a fire broke out in the truck: ASP Banda pic.twitter.com/cLSIMBrH6J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2023
विश्वविद्यालय के छात्रों व कर्मचारियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। कई वाहनों में उन्होंने तोड़फोड़ की। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ट्रक व स्कूटी में लगी आग को बुझाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस के मुताबिक, मृत महिला लखनऊ की रहने वाली थी. ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि, “स्कूटी सवार महिला पुष्पा देवी कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी करती थी। पति की मौत के बाद मृत्यु आश्रित कोटे से क्लर्क की नौकरी मिली थी। घटना में स्कूटी डंपर के अंदर जा घुसी। हादसे के चलते डंपर स्कूटी सवार महिला को तीन किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इस बीच शॉर्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। घटना में स्कूटी सवार भी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फायर बिग्रेड के साथ पहुंची और आग को काबू किया। मृतका के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला बांदा किस काम के लिए पहुंची थी’।
#bandapolice
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मवई बुजुर्ग गांव के पास स्कूटी की डंपर से टक्कर हो गई तथा डंपर सहित स्कूटी में आग लग गई। महिला की मौके पर मृत्यु हो गई है। इस संबंध में अपडेट वीडियो बाइट अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र। pic.twitter.com/xF7PfMELof— Banda Police (@bandapolice) January 4, 2023
वहीं SDM सुरभि शर्मा ने कहा कि, ‘एक घटना में यूनिवर्सिटी की एक महिला की मौत हुई है। यूनिवर्सिटी के बच्चों ने जाम लगा दिया था। उनकी मांग थी कि यहां स्पीड ब्रेकर बनना चाहिए, स्ट्रीट लाइट लगनी चाहिए। उन सब पर काम करने के लिए बोला गया है’।