पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत से है जहां 40 साल की एक हिंदू महिला की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गयी है। महिला का नाम दया भील बताया जा रहा है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया में दया भील की हत्या को लेकर आक्रोश है।
यह खबर सामने आने के बाद घटनास्थल पर हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरों पहुंचीं। पाकिस्तान की हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी ने घटनास्थल पर लोगों से बातचीत की और मदद का आश्वासन दिया। वारदात के खुलासे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। कृष्णा कुमारी ने ट्वीट किया कि “40 साल की विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शव बहुत बुरी हालत में बरामद किया गया। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। दरिंदों ने महिला के शव के साथ बर्बरता की। मैंने घटनास्थल का दौरा किया। सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं”।
Daya Bhel 40 years widow brutally murdered and body was found in very bad condition. Her head was separated from the body and the savages had removed flesh of the whole head. Visited her village Police teams from Sinjhoro and Shahpurchakar also reached. pic.twitter.com/15bIb1NXhl
— Krishna Kumari (@KeshooBai) December 29, 2022
इस हत्या को इतनी बर्बर तरीके से अंजाम दिया गया है कि सुन कर ही रुंह काँप जाए। अज्ञात हत्यारे ने महिला का गर्दन काट दिया, उसके खाल को छील दिया और फिर ब्रेस्ट को भी काट दिया। दिल को दहला देने वाली यह घटना सिंध के सिंझोरो की है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये वारदात किसने अंजाम दी, इसकी जांच जारी है। महिला के बच्चों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ये महिला विधवा थी। जानकारी के मुताबिक, विधवा महिला की बॉडी सरसों के खेत से बरामद की गई है।
https://twitter.com/ghulamabbasshah/status/1608155989726973954?s=20&t=yu-Z0XRSgnZ6WuFZP96acQ
मालूम हो कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। आए दिन वहां से जबरन धर्म परिवर्तन और अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें आती रहती हैं। इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सोसाइटी (IFFRAS) के मुताबिक, पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण और शादी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से हिंदू और ईसाई परिवारों में उनकी बेटियों को छीने जाने का डर लगातार बना रहता है।
10 दिसंबर, 2022 को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से 2022 के बीच ईसाई लड़कियों की किडनैपिंग, रेप और जबरन धर्म परिवर्तन के 100 केस सामने आए। वैसे, इस रिपोर्ट में उन केसों का जिक्र नहीं है कि लगभग हर महीने पाकिस्तान में हिंदू-सिख लड़कियों के संग अत्याचार की शिकायत सामने आती है।