बीते लंबे समय से एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। दोनों ने साल 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ ही समय बाद से पति-पत्नी के बीच रिश्ता वैसा नहीं रहना जैसा कि रहना चाहिए था। दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सार्वजनिक हो गई। इसके बाद राजीव और चारु ने अलग होने का फैसला किया था। कुछ समय बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक बार फिर से नया आयाम देने की कोशिश की लेकिन हो न सका। अब जबकि चारू ने राजीव से तलाक का ऐलान किया है तो लगता है कि दोनों लोगों ने एक दुसरे से अलग होने का मन बना लिया है।
बता दें कि राजीव सेन, बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. चारु और राजीव की एक बेटी भी है। चारू और राजीव ने अपने रिश्ते को लेकर पहले कहा था कि वो दोनों अपनी बेटी के लिए एक साथ रहने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन चारु ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके रिश्ते में अब ऐसा कुछ नहीं बचा है कि वो एक साथ रह सकें। इसलिए अब वो राजीव से तलाक लेने जा रही हैं।
हाल में ही एक मीडिया प्लेटफार्म को चारु ने एक इंटरव्यू दिया और अपने शादी के बारे में खुलकर बात की। चारु ने कहा कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी ज़िन्दगी में कोई दिन ऐसा आएगा जब मुझे अपनी शादी को ख़त्म करने की बात भी सोचनी पड़ेगी। कोई भी ऐसे ही शादी खत्म करना नहीं चाहेगा। मैंने अपने रिश्ते को बचाने का भरसक प्रयास किया है। ये मेरी दूसरी शादी है। मुझे लगता है कि मैं और राजीव एक-दूसरे के लिये बने ही नहीं है। इस शादी में मेरा मजाक बन कर रह गया है। मेरा तमाशा बन रहा है। हमारी ये शादी कभी काम नहीं करेगी.’।
चारू ने आगे कहा, ‘शादी के बाद से हमारे बीच लगातार झगडे होते रहे हैं। झगड़े के बाद उनके पति राजीव और उनके बीच महीनों और हफ्तों तक कोई संपर्क नहीं होता था। झगड़ा होने के बाद के बाद राजीव उन्हें ब्लॉक कर देत थे। चारु ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के समय राजीव ने उन्हें तीन महीने के लिये छोड़ दिया था।
चारू आगे बताती हैं हैं कि उनके पति की उम्र 45 साल है और अब उम्र के इस पड़ाव पर उनका बदलना शायद मुमकिन नहीं है। चारु भावुक होकर ये भी बताती हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर उनके पति का व्यवहार ठीक हो जाएगा पर ऐसा नहीं हो सका।
चारू ने अपने पति राजीव के ऊपर गंभीर आरोप लगता हुए कहा कि गाली देना और मारपीट करना राजीव का स्वभाव है। राजीव ने उन्हें गाली दी, उनके साथ मारपीट भी की। उन्होंने आगे कहा कि उनके पति को हमेशा लगता रहा है कि मैं उन्हें धोखा दे रही ही थी। चारु ने कहा, अब उनके पास इस शादी को ख़त्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए अब वो शादी खत्म करने जा रही हैं।