बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में एक शख्स ने मुक्के से हमला किया हालांकि नीतीश इस घटना में बाल-बाल बचें इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने शख्स को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही हैं, बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान है। नीतीश कुमार एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बख्तियारपुर आये हुये थे।
नीतीश कुमार उत्तरप्रदेश से अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह से लौटे थे, बख्तियारपुर में नीतीश को एक मूर्ति का लोकार्पण करना था।
2020 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार पर रैली के दौरान हमला हो चुका है। तब भी सुरक्षाकर्मियों ने अप्रिय स्थिति को काबू में किया था।