आजमगढ़ से दर्दनाक हादसे की सूचना है, शहर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेहरी इलाके में बेकाबू कार ने रविवार दोपहर के बाद कहर मचा दिया। मौके पर राह चलते लोगों को कुचल डाला। हादसे के बाद मौके पर 3 लोगों की मौत। कार में सवार 6 लोगों की हालत भी गंभीर। दर्जनों के घायल होने की सूचना है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
कार सवार सभी व्यक्ति बसखारी स्थित दरगाह से लौट रहे थें। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थाना के पंचरी भगतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय संत राम अपने बेटे प्रदीप (25) और छह साल के बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे। वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास पहुंचे ही थे कि अतरौलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई।
वह राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर एक चाय की दुकान में घुस गई। जिससे चाय की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस 108 नंबर पर दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भिजवाया।
घायलों की अभी नहीं हुई पहचान मृतकों में संतराम (60) पुत्र भागीरथी निवासी पचरी भगतपुर थाना अतरौलिया, राम अवध (55) पुत्र कबिलाश और रामफेर (65) पुत्र शंकर निवासी लहरपार थाना कप्तानगंज के हैं। वहीं 25 वर्षीय प्रदीप और छह वर्ष का मासूम सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।