महोबा: में जनसभा को बुंदेली में संबोधित करते हुये प्रियंका गांधी ने कहा हमार बड़े भाग कि हमको आल्हा ऊदल, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, महाराजा छत्रसाल, दीवान हरदौल जू राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की महान और वीरों की धरती पर आवे को मौका मिलो।
ललितपुर गईथीं, पता चला दो किसानों ने आत्महत्या की है और दो किसानों की मृत्यु खाद की लाइन में खड़े-खड़े हो गई, ये दुखद है किसान भाई खाद जैसी बुनियादी चीजों के लिए अपनी जान गवाँ रहे हैं। सिंचाई के लिए पानी नहीं है, बुंदेलखंड के किसान भाइयों पर कर्ज की मार हैं। सबसे ज्यादा बुंदेलखंड को ठगा गया। बेरोजगारी और पलायन इसलिए सबसे ज्यादा है यहां से कोरोना काल में यहां के भाई और बहन कैसे पैदल यहाँ कैसे पहुंचे ये सबने देखा।
2022 में कांग्रेस की सरकार बनी तो आवारा पशुओं की समस्या से राहत के लिए उपाय होंगे।
1,500 किसानों ने आत्महत्या की है, सिर्फ बुंदेलखंड में,कोई मदद नहीं है सरकार से 2022 में हमारी सरकार आएगी, तो किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा। हमारी सरकार आएगी तो आपको गेहूँ और धान का 2,500 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिलेगा। हमने ये भी तय किया है कि सबकी बिजली का बिल हाफ किया जाएगा।
कोरोना काल में कई ऐसे लोग थे, खासतौर से जो छोटे दुकानदार और छोटे कारोबार चलाते हैं, जिनको बिल भरने पड़े, लेकिन कारोबार बंद हो गया था, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से, कोरोना की वजह से बहुत नुकसान हुआ। जिन-जिन ने वो कोरोना के समय वो बिल भरा, उनका बकाया माफ किया जाएगा, साफ किया जाएगा।
प्रियंका गांधी की रैली की बड़ी बातें-
बुंदेलखंड के संसाधनों पर बुंदेलखंड के लोगों का हक।
प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी सबने बुंदेलखंड को छला ।
खाद के चलते बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, दो सालों में 1500 किसानों ने आत्महत्या की।
भाजपा नई खनिज नीति, किसानों की दुर्दशा, पानी की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई के चलते बुंदेलखंड का बुरा हाल।
हम भाजपा की लूट वाली नीति को खत्म करेंगे।
बुंदेलखंड के विकास के लिए काम करेंगे।
भाजपा की तरह चुनावी बुंदेलखंड विकास बोर्ड नहीं, बुंदेलखंड के लिए स्थाई बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनेगा।
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के लिए हर साल विकास का बजट दिया जाएगा।
महोबा में वीर आल्हा-ऊदल के नाम पर एक बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनाएँगे।
किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
सबका बिजली बिल हाफ होगा और कोरोना काल का बकाया माफ होगा।