विकास खण्ड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत मुरारपट्टी के मजरा सुमेरपुर के गरीब किसान झल्लर यादव के घर वर्ष 1944 में जन्मे लाल 16 वर्ष की अल्प आयु में देश की सेवा में चले गये थे। वर्ष 1965 तथा 1971 के भारत पाक युद्ध में दीनानाथ उन जांबाज सैनिकों में थे जिन्होंने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का अदम्य कौशल दिखा कर न सिर्फ देश का मान बढाया बल्कि इस कछार की मिट्टी का भी ऋण चुक्ता करने में कोई कोताही नहीं बरती। वर्ष 1971 की चौदह दिन की लड़ाई में दुश्मनों का सामना करते हुये कछार की माटी का वीर सपूत सदा के लिए अमर हो गया।
प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 1971 के युद्ध की स्वर्ण शताब्दी के अवसर पर निकाले गये मशाल जुलूस को आज इस वीर सपूत के गाँव मुरारपट्टी पहुंचना था तथा इस वीर सपूत की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी होना था ।प्रतिमा के अनावरण का काम तो बड़ी गर्मजोशी के साथ लोगों ने तो कर लिया। किन्तु मशाल देर रात या सोमवार को शहीद के मंदिर तक पहुंचने की उम्मीद लोगों ने जगायी है।प्रतिमा का अनावरण यूपी हेडक्वाटर के कर्नल ए (डी एंड वी) तथा मध्यप्रदेश सब एरिया के तरफ से कराया गया। गाँव के लोगों के साथ क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों और वर्तमान सैनिकों तथा उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।