प्रयागराज: अखिल भारतीय रेलवे पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स बैडमिंटन टेबल टेनिस और लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज प्रयागराज के नॉर्दन सेंट्रल हेड क्वार्टर के रेल गांव स्थित स्टेडियम में किया गया। कोरोना काल के बाद पहली बार आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर इस तरह का आयोजन रेलवे पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के उत्तर मध्य रेलवे जोन के द्वारा किया जा रहा है। जहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सभी जोन से खिलाड़ियों द्वारा भागीदारी की जा रही है।
इस खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रंजन यादव द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि जहां एक ओर पूरे कोरोना काल में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने न केवल रेलवे परिवार बल्कि आम यात्रियों और नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है वहीं दूसरी ओर खेल और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
वही आर एस पी सिंह डीआईजी आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बताया गया कि अगले वर्ष होने वाले अखिल भारतीय पुलिस मीट को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां सभी जनों से अलग-अलग खेलों से अच्छे खिलाड़ी उभर कर के सामने आए और रेलवे पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स का नाम रोशन करें इसके अलावा आगामी खेलो पुलिस मीट के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के खिलाड़ियों की नजर एशियाई खेलों की ओर होगी और वहां पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत सके।