प्रयागराज: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी का प्रयागराज आगमन हुआ उन्होंने पुराने शहर के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला पर एक जनसभा को संबोधित किया।सांसद ओवैसी जब वाराणसी की ओर से प्रयागराज में प्रवेश कर रहे थे तो कुछ हिंदूवादी संगठनों ने उनका रास्ता रोक कर विरोध स्वरूप वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से उनको हटाया गया।इसके बाद ही वह अपने जनसभा वाले क्षेत्र अटाला तक पहुंच सके।इस घटना की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा की है। सभा स्थल पर पहुंचने पर ओवैसी का मंच पर भव्य स्वागत हुआ।शहर के अटाले का मजीदीया इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में उनको सुनने के लिए पर्याप्त संख्या में भीड़ एकत्र थी।अपने भाषण में उन्होंने मोदी और योगी सरकार की तमाम नाकामी और दलित मुस्लिम ओबीसी पर हो रहे जुल्म अत्याचार पर हमला बोला। उन्होंने साथ ही साथ सपा बसपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की हम बीजेपी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जो भी सेकुलर दल हैं उनसे बात करने के लिए तैयार हैं वह आए और बात करें अब बात भी ना करें और बेबुनियाद आरोप भी लगाए यह बात सही नहीं है ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2014 और 2017 मैं यह तमाम सेकुलर पार्टियां मिलकर भी बीजेपी क्यों नहीं रोक पाए और अब सब अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम यह तमाम सेकुलर दल कर रहे हैं ।अपने संबोधन में उन्होंने मुसलमानों से खास अपील की कि मुसलमानों के हर मस्ले का को उठाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी है मुसलमानों का वोट दूसरी दल को क्यों। अहमदाबाद जेल में बंद फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी ने अतीक अहमद के जेल से लिखे पत्र को पढ़कर भावुक हो गईं।पत्र में अतीक ने जनता से अपील की कि कि मुझसे जो गलतियां हुई है उसकी माफी अगर क्षेत्र की जनता उन्हें देती है तो आगे कभी भी उस तरह की गलतियां नहीं होगी।पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पिछले दिनों ही ओवैसी के हाथों उनकी पार्टी की सदस्यता ली है।अतीक का छोटा बेटा अली अतीक अहमद ने भी अपनी बात रखी। सभा को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली इसरार अहमद इमरान अहमद सिद्दीकी मोहम्मद उस्मान आरिफ इकबाल एडवोकेट मोहम्मद शाह आलम इफ्तेखार अहमद मंदर सभा का संचालन अरशद अली ने किया ।
शास्त्री बिज्र पर ओवैसी का विरोध
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद अहमद ओवैसी आज प्रयागराज के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से प्रयागराज पहुंचे पर प्रयागराज झूंसी पुल के पास जैसे ही उनका काफिला पहुंचा की राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का रास्ता रोककर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। ओवैसी वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को हटाया तथा तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया।राष्ट्रीय हिंदू संगठन के सतेंद्र दुबे ने कहा की ओवैसी हमेशा से हिंदू समाज के खिलाफ लगातार बोलते एवं कार्य करते आ रहे हैं। संगठन ने प्रयागराज पुलिस प्रशासन बल प्रयोग का भी आरोप लगाया। संगठन ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरीके से बल प्रयोग किया गया है बल प्रयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर तत्काल कारवाई किया जाए। वहीं एआईएमआईएम मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें हर व्यक्ति को आने जाने की सभा करने की आजादी है।