प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पूरे मामले को संपत्ति का मामला मानते हुए पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे श्री मठ बाघंबरी गद्दी पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल की घटना को लेकर कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं क्योंकि यह मामला धर्माचार्य और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से जुड़ा हुआ मामला है।
सीएम योगी ने कहा कि एक एक घटनाक्रम का पर्दाफाश होगा और दोषी अवश्य सजा पाएगा। उन्होंने कहा कि सभी से अपील है कि इस संवेदनशील मामले में अनावश्यक बयानबाजी करने से बचें और जांच एजेंसियों को निष्पक्ष ढंग से अपना काम करने दें। सीएम ने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा उसको कानून के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बाघम्बरी पीठ के महंत नरेन्द्र गिरी महाराज के पार्थिव शरीर के दर्शन करते हुए पुष्पांजली अर्पित की। तथा संत समाज एवं प्रदेश सरकार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह हमारे आध्यात्मिक और धार्मिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। कहा कि अखाड़ा परिषद और संत समाज की जो सेवा उन्होंने की है, वह अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए प्रार्थना की कि प्रभु श्री राम ब्रम्हलीन महंत नरेन्द्र गिरी महाराज को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
उपमुख्यमंत्री,मंत्रियों और सांसदों ने श्रृद्धांजलि दी
उपमुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रीयों के साथ-साथ सांसदों, विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा साधु-महात्माजनों एवं अन्य महानुभावों ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि महाराज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बाघम्बरी मठ पहुंच कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्व0 नरेन्द्र गिरि महाराज के अन्तिम दर्शन कर, उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उप मुख्यमंत्री जी ने कहा मैं निःशब्द हूं इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं।उन्होंने कहा कि उनका दुःखद अवसान पूरे देश के लिये खासकर आध्यात्मिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत पूण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल भक्तों व अनुयायियों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।