दिल्ली: देश में सरकार चाहे जिसकी भी रही हो पर बच्चों को किसी भी राजनैतिक दल ने अपने PR प्रोपोगंडा के लिए कभी इस्तेमाल नहीं किया, और ना कभी जबरन कोई काम करवाने का दबाव बनाया गया हो, लेकिन इस बार सब कुछ उल्टा है। कारण शायद प्रधानंत्री का गिरता ग्राफ हो या या शिक्षा के मोर्चे पर बुरी तरह से असफल शिक्षा मंत्रालय , सब अपनी साख बचाने और मोदी की नजर में अच्छा बनने की जुगाड़ में लगे है। इनमें सबसे आगे शिक्षा मंत्रालय है। जिसे पूरे दिन PR करते आराम से देखा जा सकता है। अभी दो दिन पहले शिक्षा मंत्री AIIMS में भर्ती किये गए पर, उनके ट्विटर हैंडल से जन्मदिन की शुभकामनाएं किसी के लिए प्रेषित हो रही थी!!
देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय को निर्देश दिया गया है
कि 5 वीडियो कम से कम “Thank You Modi Ji” #Hashtag के साथ उपलोड करें ट्विटर पर। ऐसा करना अनिवार्य है, ये किसके दिमाग की उपज है, जानने के लिए तक्षकपोस्ट को केंद्रीय विश्वविद्यालय संगठन के साथ मंत्रालय के ऑफिसियल वर्जन का इन्तेजार है। पर ये बेहद शर्मनाक और घटिया कदम है। हमारे पास सूत्रों के हवाले से कुछ स्कीनशॉट भेजे गए है जिसमें इस बात की पुष्टि होती है। ये स्क्रीन शॉट हमारे पास बैंगलोर से आई है
कोरोना काल में पूरे विश्व में भारत की क्या स्थिति बनी है ये बताने की जरूरत नहीं पर एक बड़ा नुकसान मौजूदा सरकार और मंत्रियों का जरूर हुआ है, जिनकी दुकान PR के भरोसे चल रही हैं। ऐसे में ये बेहद घटिया और दमन की स्थिति है कि बच्चों को अपने PR के लिए जबरन इस्तेमाल किया जाये। छोटे बच्चों का राजनीति में क्या काम है??? क्या बच्चों के माता-पिता से ऐसी कोई जानकारी सांझा की गई है ! सवाल कई है। 12 वीं के ये बच्चें किस मंशा के तहत राजनीति और वोट बैंक का शिकार हो रहे हैं।
क्या बच्चों के अभिव्यक्ति की आज़ादी पर फरमान कुठाराघात नहीं है , क्या बच्चें इतने समझदार है कि सही गलत का फ़ैसला कर सकें। 12 वीं के ये बच्चें बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट बैंक है। जिसका इस्तेमाल करने के लिए ये कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़ें-
NCERT की किताब में कविता के कंटेंट, पर हंगामा दोअर्थी शब्द और चयन पर आपत्ति
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे नाज़ी कदम बताया है
Kendriya Vidyalaya asks schools in Bangalore & Ernakulum to make Class XII students tweet video messages under hashtag “Thank You Modi Sir”
Thank You Modi Sir for teaching our kids what Nazi Germany did best – propaganda.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 6, 2021