बेंगलुरु: सैंडलवुड अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस कन्नड़ प्रतिभागी जयश्री रमैया ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि जयश्री डिप्रेशन से गुजर रही थीं। वह सोमवार की दोपहार अपने घर पर मृत पाई गईं। स्थाानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयश्री का शव उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर एक सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि जयश्री ने रविवार को ये कदम उठाया उनकी बॉडी सोमवार को उनके घर से बरामद की गई। इससे पहले भी कई सितारें गहरे तनाव के कारण ऐसा कदम उठा चुके है। हालिया चर्चित नाम सुशांत सिंह राजपूत का था।