प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे और शुक्रवार को उन्होनें बनास डेयरी प्लांट समेत ₹10,972 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और ₹3,344 करोड़ की एक दर्जन से अधिकएक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अपने इस दौरे के दौरान वे सीरगोवर्धन में संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने यहां संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया, फिर मंदिर में पूजा-अर्चना की और लंगर (सामुदायिक भोज) में प्रसाद ग्रहण किया।
https://x.com/ANI/status/1760960158673383935?s=20
पीएम ने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि परिवारवाद ने यूपी को पीछे रखा। नौजवानों से उनका विकास छीना। और अब यूपी के नए यूपी का भविष्य लिख रहे तब ये परिवारवाद जो कह रहे हैं। कांग्रेस के उस राजपरिवार कह रहा है। काशी के लोग नषेणी है । मोदी को गाली देते-देते 2 दशक बीता दिये और अब ये जनता जनार्दन को गाली दे रहे हैं। नशेणी कह रहे हैं। परिवारवादियों यूपी का नौजनवान तो यूपी का विकास लिख रहा है। परिवारवाद यूपी हमेशा युवा शक्ति से डरते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। आज पूरे देश का एक ही मूड है। अबकी बार मोदी की गारंटी है। हर लाभार्थी को सत प्रतिशत लाभ। यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय दिया है। यूपी सत प्रतिशत सीटें एनडीए के नाम करने वाला है। मोदी का तीसरा कार्यकाल पूरे विश्व में भारत का सबसे प्रखंड कार्यकाल होने वाला ह। इसमें भारत में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक नई बुलंदी पर होगा। बीते 10 वर्षों में 11 नंबर से उठकर 5 नंबर पर आर्थिक महाशक्ति बना है।
इससे पहले संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का इंडिया गुट देश के लोगों के कल्याण के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवारों के लिए काम करता है। उन्होनें कहा, “आज देश के हर दलित, हर पिछड़े को एक और बात ध्यान में रखनी है। हमारे देश में जाति के नाम पर भड़काने और लड़ाने में विश्वास रखने वाले INDI गठबंधन के लोग दलितों और वंचितों के हित की योजनाओं का विरोध करते हैं। गरीबों के कल्याण के नाम पर ये लोग अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं।”
पीएम मोदी ने बीएचयू में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया। उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी में भी बोला। पीएम ने कहा कि जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त बना रही है। उन्होनें कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास हुए हैं। काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है। मोदी ने एक समय था, जब भारत की समृद्धि गाथा पूरे विश्व में कही जाती थी। मोदी ने काशी संवार रही है। काशी को और संवारना है।
https://x.com/ANI/status/1760893646977605793?s=20
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है।
बीएचयू के बाद प्रधानमंत्री संत रविदास मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम ने संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है।
https://x.com/airnewsalerts/status/1760918334260846739?s=20
उन्होनें कहा कि भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव… इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई।
पीएम ने कहा, “आज देश के हर दलित को, हर पिछड़े को एक और बात ध्यान रखनी है। हमारे देश में जाति के नाम पर उकसाने और उन्हें लड़ाने में भरोसा रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलित, वंचित के हित की योजनाओं का विरोध करते हैं। जाति की भलाई के नाम पर ये लोग अपने परिवार के स्वार्थ की राजनीति करते हैं।”
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव… इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई।
सीएम योगी ने कहा है कि 5 सदी के इंतजार के रामलला के विराजमान कराने के बाद पीएम का काशी आना हुआ। पीढ़िया बीत गई हैं। युग बीत गए। मोदी जी की दूरदर्शिता पूरा भारत प्राप्त कर रहा है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जी पिछले 10 वर्ष के भीतर काशिवासियों को हजारों करोड़ की सौगात देकर काशी को एक नए क्लेवर देकर विश्व के मानचित्र पर प्रस्तुत किया है। साढ़े छह सो करोड़ की लागत से बनास डेयरी बना है। आमदनी को बढ़ाने के साथ भारत की स्पर्धा भी बढ़ेगी। बनास डेयरी के चेयरमैन के धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यूपी में रूचि दिखाई। आज पीएम के द्वारा ढेरों सौगात दी जा रही है। पीएम के हाथों बीएचयू के बाद एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को एक नई पहचान दी। रामलाल के आगमन पर देश अभिभूत है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन पर यूपी का विकास हो रह हा है। वहीं बनास डेयरी किसानों की तीर्थस्थली है।
इससे पहले पीएम मोदी गुरुवार रात 9.45 बजे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस जाते वक्त फुलवरिया फोरलेन पर कार से उतर कर पीएम ने फोरलेन का जायजा लिया और कुछ दूर टहलकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आते हैं तो यहां के लोगों से सांसद के रूप में जुड़ जाते हैं। गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर आने के दौरान एयरपोर्ट से बरेका जाते वक्त उन्होंने फुलवरिया फोरलेन का अवलोकन किया।
प्रधानमंत्री का काफिला जब बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे उनके स्वागत में रहे। काफिला जब फुलवरिया फोरलेन पर पहुंचा तो पीएम अपनी कार रुकवाकर उतर गए। उनके साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गए। इसके बाद पीएम ने कुछ दूर तक टहलकर न केवल निर्माण कार्य का जायजा लिया बल्कि सड़क किनारे जुटे और घरों की छतों व दरवाजों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
उन्होंने 17-18 दिसम्बर के अपने दौरे में इसका लोकार्पण किया था। पीएम लहरतारा के किनारे वाले आरओबी पर कार से उतरकर करीब सवा किमी तक पैदल चले और पूरी परियोजना का आकलन किया। वह करीब 13 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुके रहे। उन्होंने फ्लाईओवर की लंबाई, बनने के बाद बीएचयू से बाबतपुर एयरपोर्ट के बीच की दूरी की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से ली। फ्लाईओवर के रैंप और दूसरे फ्लाईओवर से दो तरफ उतर रहे लेन के बारे में पूछा। सड़क चौड़ीकरण की जानकारी ली।
https://x.com/narendramodi/status/1760736985537519851?s=20