सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो से बहुत परेशान है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इसे बिल्कुल अस्वीकार्य करार देते हुए केंद्र और राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने और सुप्रीम कोर्ट को इस संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि मणिपुर का वीडियो आत्मा को झकझोर देने वाला है।
Supreme Court says it’s really disturbed over the video that came yesterday about two women paraded naked in Manipur.
Chief Justice of India DY Chandrachud asks the government to take action. pic.twitter.com/psLAC4GRKD
— ANI (@ANI) July 20, 2023
सीजेआई का कहना था कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना। यह संवैधानिक दुरुपयोग का सबसे बड़ा दुरुपयोग है। वह आगे कहते हैं कि जो वीडियो सामने आए हैं उससे हम बेहद परेशान हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अब समय आ गया है कि सरकार वास्तव में कदम उठाए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत परेशान करने वाला है।
CJI says it’s simply unacceptable. Using women as an instrument in an area of communal strife. It’s the grossest of constitutional abuse. He further says we are deeply disturbed by the videos which have emerged. If the government does not act we will.
Supreme Court says it’s…
— ANI (@ANI) July 20, 2023
पीठ में न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। बेंच ने कहा, “हम सरकार को कार्रवाई करने के लिए थोड़ा समय देंगे, अन्यथा अगर जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है तो हम कार्रवाई करेंगे।”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा दो महिलाओं के साथ जो बरताव किया गया वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। किसी भी तरीके से इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया में दिखाए गए विज़ुअल्स को देखा। कोर्ट ने कहा कि सरकार तय करे की ऐसी घटनाएं नही होगी। लोकतंत्र में ये स्वीकार्य नहीं है। राज्य और केंद्र ने इसको लेकर क्या कदम उठाए हैं, उसकी रिपोर्ट दाखिल करे। 27 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
Supreme Court asks Centre and Manipur governments to apprise it what action they have taken to bring perpetrators to book. What is portrayed in the media about visuals which appeared shows gross constitutional violation and infraction of human life using women as instruments of…
— ANI (@ANI) July 20, 2023
मालूम हो कि 4 मई का एक वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद मणिपुर की पहाड़ियों में तनाव बढ़ गया है। वीडियो में एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ पुरुषों द्वारा नग्न परेड करते हुए दिखाया गया है।