कनाडा सरकार ने सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ को शीर्ष 25 मोस्ट वांटेड व्यक्तियों की सूची में रखा। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कनाडा सरकार द्वारा अपने BOLO (बी ऑन द लुकआउट) कार्यक्रम के तहत जारी की गई सूची में 15वें स्थान पर हैं।
BOLO unveiled their new Top 25 Most Wanted list with awareness event at Yonge-Dundas Square.
Read more:https://t.co/bnX2Qbwh0L pic.twitter.com/hWvgLUjTOv— Toronto Police (@TorontoPolice) May 1, 2023
दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग ने कहा, “इंटरपोल-ओटावा Fugitive Apprehension Support Team (FAST) ने भगोड़े सतिंदरजीत सिंह ‘गोल्डी’ बरार को शीर्ष 25 की सूची में नवीनतम जोड़ा है।”
सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए किसी भी गुप्त सूचना पर 1.5 करोड़ रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।
BOLO के कार्यक्रम निदेशक मैक्स लैंग्लॉइस ने सभी 25 लोगों की तस्वीरें जारी कीं और कहा कि उनकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को 50,000 डॉलर और 250,000 डॉलर के बीच इनाम दिया जाएगा, जो मोटे तौर पर 1.5 करोड़ रुपये में परिवर्तित होता है।
नयी दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि बरार भारत में लगने वाले आरोपों के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की जांच के दायरे में है। बयान के अनुसार, भारत में किये गये अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और कनाडा पुलिस उनका संज्ञान लेगी। बयान के अनुसार, ‘‘समझा जाता है कि बरार कनाडा में है और उससे जन सुरक्षा को खतरा है। उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है।’’
मालूम हो कि गोल्डी बरार 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला गोल्डी बरार तब से ही फरार है। बरार कनाडा में रहते हुए इन अपराधों को अंजाम देने का आरोपी है और उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है, लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है।
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाला कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और उसने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।