कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की एक रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से “भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और बदनाम करने” के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
Karnataka | Congress leaders Randeep Singh Surjewala, Dr Parmeshwar and DK Shivakumar file police complaint in Bengaluru's High Grounds police station against Union Home Minister & BJP leader Amit Shah and organisers of BJP rally for allegedly making "provocative statements,… pic.twitter.com/cxp4GfKnVd
— ANI (@ANI) April 27, 2023
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगे। वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं?.. हमने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है’।
इससे पहले बुधवार रात कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि, “देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में एक शर्मनाक बयान दिया है। शाह ने कहा- ‘कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में दंगे होंगे।’ यह बयान साफ तौर से कर्नाटक के लोगों को दी गई धमकी है। इसका मतलब है कि अगर कर्नाटक के लोगों ने अपने मन की सरकार चुनी तो उन्हें दंगे देखने पड़ेंगे। कितना अफ़सोसजनक है कि हमारे देश के गृह मंत्री खुले तौर पर अपने ही देश के लोगों को धमका रहे हैं, डरा रहे हैं। आखिर BJP और इनके नेताओं को दंगे से इतना लगाव क्यों है? हमेशा नफरत फैलाना, देश में बवाल कराने पर क्यों तुले रहते हैं? अमित शाह के भड़काऊ बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी क़ानूनी कार्यवाही करेगी। साथ ही इस मामले पर चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की जाएगी। BJP को यह धमकी महंगी पड़ने वाली है। जनता इसका जवाब वोट की चोट से देगी। गुरु बसवन्ना जी की धरती पर नफरत हारेगी। कर्नाटक अपनी प्रेम सद्भाव की संस्कृति से चलेगा, देश के लोकतंत्र से चलेगा। किसी शाह और शहंशाह के आशीर्वाद या धमकियों से नहीं”।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में एक शर्मनाक बयान दिया है।
शाह ने कहा- 'कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में दंगे होंगे।' यह बयान साफ तौर से कर्नाटक के लोगों को दी गई धमकी है।
इसका मतलब है कि अगर कर्नाटक के लोगों ने अपने मन की सरकार चुनी तो उन्हें दंगे देखने…
— Congress (@INCIndia) April 26, 2023
बता दें कि बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, “कर्नाटक की जनता के लिए एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ रिवर्स इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस आ गई तो सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक राज्य दंगे से ग्रस्त हो जाएगा। लेकिन अगर बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रदेश की सत्ता में फिर से आती है तो राज्य सुरक्षित हाथों में विकास और उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा”।