केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सिंह को हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “वह गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज वो इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे।”
राजनाथ सिंह फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए मामले दर्ज़ हुए हैं और 10,827 मरीज ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के 65,286 मामले सक्रिय हैं।