भारत ने ऑस्कर में इतिहास रच दिया है। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है तो वहीं The Elephant Whisperers को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। हालांकि शौनक सेन की All That Breathes ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। RRR के नाटु-नाटु को ऑस्कर मिलने के बाद गीत के कंपोजर एमएम कीरावनी ने कहा कि मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही ख्वाहिश थी…RRR को जीतना चाहिए। यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। ऐसा लग रहा है कि मैं दुनिया के टॉप पर पहुंच गया हूं। ‘नाटू नाटू’ के गीतकार चंद्रबोस की पत्नी सुचित्रा बोस ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। चंद्रबोस को इस गीत को लिखने का अवसर देने के लिए मैं एसएस राजामौली, उनकी पत्नी और कीरावनी गारू का धन्यवाद करती हूं।
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA's first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
इस अवार्ड के साथ, ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाला किसी भी भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना बन गया है। स्लमडॉग मिलियनेयर के ‘जय हो’ के बाद ये गाना इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाला दूसरा भारतीय गाना है।
"Naatu Naatu" from #RRR wins Best Original Song at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHfmID pic.twitter.com/d7ZSoRps2d
— Variety (@Variety) March 13, 2023
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की। गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए महिलाओं को सपने देखने का मैसेज दिया।
डायरेक्टर एसएस राजमौली ने अपने दोनों हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ ऑस्कर्स 2023 के लिए पोज किया।
दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा बनी। वो ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई।
दीपिका पादुकोण ने नाटू नाटू गाने की लाइव परफॉरमेंस का ऐलान ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर किया। RRR के इस गानेके सिंगर काल भैरव और राहुल सिपलीगंज ने इसे ऑस्कर 2023 के मंच पर लाइव परफॉरम कर तहलका मचा दिया। इस परफॉरमेंस के दौरान स्टार्स खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।
Here's the energetic performance of "Naatu Naatu" from #RRR at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHeOT5 pic.twitter.com/Lf2nP826c4
— Variety (@Variety) March 13, 2023
ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता। अवॉर्ड लेते हुए ब्रेंडन के आंसू निकल पड़े। ब्रेंडन की स्पीच को सुनते हुए पूरे थिएटर में चुप्पी छा गई और सभी इमोशनल होते नजर आए।
Best Actor in a Leading Role goes to Brendan Fraser! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/rWIHrR9BS9
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। उन्होंने फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स में दमदार किरदार निभाया है। मिशेल पहली एशियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। मिशेल ने अपनी स्पीच में कहा कि आज उनके जैसे दिखने वाले बच्चे, जो उन्हें इस सेरेमनी में देख रहे हैं, ये अवॉर्ड उनकी उम्मीद का जरिया है कि सपने सच होते हैं।
Of all the universes, we live in the one where Michelle Yeoh makes history as the first Asian woman to win the Best Actress Oscar—love that for us! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/Nb5CvKIwew
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
ये है ऑस्कर अवार्ड 2023 के विनर्स की लिस्ट-
– बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग – ‘नाटू नाटू’
– बेस्ट एक्टर – हॉलीवुड अभिनेता ब्रेंडन फ्रेजर
– बेस्ट एक्ट्रेस – हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल योह
– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’
– बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म – ‘गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – के हुई क्वान (फिल्म ‘एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस’)
– बेस्ट डाक्यूमेंट फीचर फिल्म अवॉर्ड – ‘नवलनी’
– बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म अवॉर्ड – ‘एन आयरिश गुडबाय’
– बेस्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार – जेमी ली कर्टिस (फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’)
– बेस्ट हेयर एंड मेकअप अवॉर्ड – द व्हेल
– बेस्ट सिनेमेटोग्राफी पुरस्कार – जेम्स फ्रेंड (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
– बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड – रूथ ई. कार्टर
– बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
– सर्वश्रेष्ठ संगीत ओरिजिनल पुरस्कार – वोल्कर बर्टेलमैन (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
– सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग पुरस्कार – पॉल रोजर्स (एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस)
– बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – द वे ऑफ वॉटर