नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया (ज़ैनब) ने दावा किया है कि अभिनेता ने उन्हें और उनके दो बच्चों को अपने घर से बाहर निकाल दिया है। फिलहाल नवाज का इस मामले पर बयान सामने नहीं आया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की में नवाज़ की पत्नी आलिया ने कहा कि अभिनेता ने उन्हें अंदर नहीं जाने देने के लिए गार्ड को गेट पर लगाया हुआ है। वीडियो में वह अपने दोनों बच्चों के साथ सड़क पर खड़ी नजर आ रही हैं। आलिया ने वीडियो में कहा कि, ‘मेरी बेटी रो रही है, वो बहुत परेशान हैं। मैं नहीं जानती हूं कि नवाज ऐसा क्यों कर रहा है? क्या उसे ये शोभा देता है? मैं नवाज के बंगले से आईं हूं, ये मेरे दोनों बच्चे हैं। हमें बंगले से निकाल दिया गया है। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा है, न मेरे पास पैसे हैं, न घर है। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बच्चे लेकर कहां जाऊं। मैं तुझे कभी माफ नहीं करूंगी। जो मेरे बच्चों के साथ कर रहा है, उसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी। नवाज ने मुझे रात के 11:30 बजे बच्चों के साथ रोड पर खड़ा रखा हुआ है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि मैं किधर जाऊं इस वक्त’। इस वीडियो क्लिप में अभिनेता की 12 वर्षीय बेटी को रोते हुए देखा जा सकता है, जबकि दंपति का 7 वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ खड़ा है।
https://www.instagram.com/p/CpULOBjDnm4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9d7a3d0f-fea9-4639-bc92-1b64e164a705
फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
अभिनेता के एक प्रवक्ता ने उनकी पत्नी के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ये संपत्ति उनकी मां के नाम पर है, इसलिए वह इसमें किसी के प्रवेश करने को लेकर निर्णय लेने की शक्ति से वंचित हैं।
बता दें कि पिछले महीने, बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवाज़ुद्दीन और उनकी अलग रह रही पत्नी को सलाह दी कि वे अपने दो नाबालिग बच्चों को लेकर अपने मतभेदों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें।