वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को हर साल प्रॉमिस डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक का दुनियाभर के कपल्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। वादों का किसी भी रिलेशनशिप में काफी अहम रोल होता है। यदि आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इस प्रॉमिस डे को आप अपने पार्टनर से ये वादें कर सकते हैं।
अपने पार्टनर के साथ पहला वादा ये करें कि आप जैसे हैं, मैं आपको वैसे ही पसंद करूंगी या करूंगा। आपको कभी भी बदलने की कोशिश नहीं करूंगा।
आपका व्यवहार, आपका खानपान, आपका रहन-सहन किसी भी प्रकार से बदलने की कोशिश नहीं करेंगे।
यदि आप इस साल प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कोई अच्छा वादा करना चाहते हैं तो आप उन्हें उनकी आजादी, उनके पर्सनल स्पेस में नहीं घुसने का वादा कर सकते हैं।
कभी कभी ऐसा होता है कि पार्टनर एक दुसरे की आजादी को छीन लेते हैं। किसी के लिए भी उसको अपना पर्सनल स्पेस हद से ज्यादा पसंद होता है।
कोई भी रिश्ता ऐतबार पर कायम होता है। ऐतबार को बनाएं रखने के लिए झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए।
झूठ रिश्तों को कमजोर और खोखला कर देता है। इस साल प्रॉमिस डे पर अपने साथी से वादा करें कि उनसे कभी कुछ नहीं छुपाएंगे।
इस साल प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से वादा करें कि चाहे जैसे भी हालात हो, हम एक दुसरे के साथ रहेंगे। कभी एक दुसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे।
कभी भी किसी लड़ाई झगडे को रिश्ता टूटने की वजह नहीं बनने देंगे। कभी खट्टी मीठी नोंक-झोंक का असर हमारे रिश्ते पर नहीं पड़ने देंगे।