अमूल ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले एक साल में अमूल ने चौथी बार दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2022 में दूध के दाम बढ़ाए थे। अगस्त 2022 में भी कंपनी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थीं और उससे पहले मार्च 2022 में भी अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। एक तरह से देखा जाए तो बीते एक साल में हुए इजाफे ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है तो वहीं अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर ताना मारते हुए कहा कि “अगर अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी होती है तो आम आदमी पर इसका असर पड़ता है। हो सकता है कि मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते हों, लेकिन हमारे देश के बच्चों के लिए दूध पीना जरूरी है। दूध के दाम बढ़ाकर सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों व Lumpy Skin Disease की Mishandling की वजह से गाय-भैंस के चारे में बेहद कमी आई, जिससे चारा महंगा हो गया है। Dairy किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा। लगातार बढ़ते दूध के दामों का प्रभाव देश के बच्चों के पोषण पर पड़ रहा है। इस कुचक्र का हल कब?”
मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों व Lumpy Skin Disease की Mishandling की वजह से गाय-भैंस के चारे में बेहद कमी आई, जिससे चारा महँगा हो गया है।
Dairy किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा।
लगातार बढ़ते दूध के दामों का प्रभाव देश के बच्चों के पोषण पर पड़ रहा है।
इस कुचक्र का हल कब? pic.twitter.com/bi1ikuIb7w
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 3, 2023
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दूध के दाम बढ़ने को लेकर दो ट्वीट किया। पहले ट्वीट में लिखा – “अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया। पिछले 1 साल में ‘8 रुपए’ दाम बढ़े हैं। फरवरी 2022 में जो अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर था वो फरवरी 2023में 66 रुपए लीटर हो गया। अच्छे दिन?”।
अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।
पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।
• फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
• फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटरअच्छे दिन❓️
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने ‘अमृतकाल’ पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा? अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे। एक महीने में 180 रुपए ज्यादा, एक साल में 2,160 रुपए ज्यादा। अमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।”
दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा?
अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे।
• एक महीने में 180 रुपए ज्यादा
• एक साल में 2,160 रुपए ज्यादाअमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, “अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को मैं इस सरकार के बजट की असफलता के तौर पर देखता हूं। आम लोगों को उम्मीद थी कि इस साल के बजट से महंगाई कम होगी। सरकार ने महंगाई नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सिर्फ आरबीआई को सौंप दी है।”
कांग्रेस की राजसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा, “इसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ेगा और सरकार क्या चाहती है? बच्चे तंदुरुस्त ना हो, छोटे बच्चे ही तो दूध पीते हैं? गरीब हो या अमीर हर वर्ग के लोग दूध पीते हैं”।
बताते चलें कि अमूल गोल्ड एक लीटर जो 63 रुपये में मिलता था, उसका दाम अब बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आधा लीटर अमूल ताजा दूध का दाम 27 रुपये तो वहीं 1 लीटर पैकेट का दाम अब बढ़कर 54 रुपये हो गया है। एक लीटर अमूल गाय दूध का दाम 56 रुपये तो वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा।