राजस्थान की राजधानी जयपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि इस कड़ाके की ठंड में जयपुर पुलिस एक लावारिस शव को ई-रिक्शा में रखकर ले जा रही है। हैरानी की बात तो ये है कि ई-रिक्शा में रखे शव के पैर और सिर बाहर लटकते रहे और इसके आगे-आगे जयपुर पुलिस की गाड़ी (चेतक) चलती रही। सड़क पर कार में बैठे एक व्यक्ति ने जब ये देखा तो उसने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ई-रिक्शा से बाहर लटकते पैर, पॉलीथीन से बाँधा हुआ सिर और मुड़ा हुआ शरीर देखा जा सकता है।
क्या हो रहा है राजस्थान में…मरने के बाद भी बदसलूकी! https://t.co/L8tNIG8ykJ pic.twitter.com/dYk5ajxSPi
— Divyansh Rastogi (@DivyanshRJ) January 22, 2023
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जयपुर के महिला चिकित्सालय के पास का है जहां सर्दी की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना रविवार सुबह जैसे ही पुलिस को मिली, शव को लालकोठी थाना पुलिस ई-रिक्शा से SMS हॉस्पिटल ले गई।
लालकोठी थाने की चेतक के ड्राइवर करतार सिंह ने बताया कि, “महिला चिकित्सालय के पास अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक युवक मृत मिला था। सुबह करीब 9:45 पर खेलने आए बच्चों ने इसकी सूचना दी थी। इस पर थाने की चेतक मौके पर पहुंची। युवक की आयु करीब 35 साल होगी। उसने काली पेंट, काली जर्सी और स्पोट्र्स शूज पहन रखे थे। मृतक के एक तरफ के चेहरे को जानवरों ने नोच रखा था। इसी कारण उसके सिर को प्लास्टिक की थैली से बांध दिया गया था। इसके बाद शव को ई-रिक्शा के अंदर रख दिया गया। प्रारंभिक रूप से जांच में युवक की मौत सर्दी से होना सामने आया है। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को SMS हॉस्पिटल के शवगृह में रखवाया गया है”।