भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी गंगा विलास क्रूज़ पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इसे ‘अश्लील’ बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, “प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण किया गया गंगा क्रूज़ अश्लील है। बहुत अमीर लोगों के अलावा 50000 रुपये कौन दे सकता है? गंगा ना ही निर्मल है, ना ही अविरल है। अब इस तमाशे से नेश्ननल एक्वेटिक मैमल – गंगा डॉल्फ़िन पर ख़तरा पैदा होगा।”
Correction: Rs. 50,000 per night https://t.co/5BDsLCwlzo
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 16, 2023
The river cruise on the Ganga unveiled by the PM is obscene! Who can afford Rs. 50 lakh per night except the filthy rich? Ganga is still neither Nirmal nor Aviral. Now this Tamasha will also endanger India's national aquatic mammal — the Gangetic dolphin.https://t.co/BEYkpNEN8C
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 16, 2023
मालूम हो कि 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे क्रूज़ ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाई थी। इस क्रूज का उद्घाटन करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “भारत में पर्यटन का एक नया युग” कहा था। गंगा विलास क्रूज़ वाराणसी के रविदास घाट से रवाना होकर बिहार, बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के रास्ते होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। पूरी यात्रा कुल 51 दिनों की होगी। यह क्रूज़ भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम और सात नदियों- गंगा, भागीरथी, मेघना, हुगली, यमुना, पदमा और ब्रह्मपुत्र से होकर गुज़रेगा। इस यात्रा से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे।
इससे पहले जयराम रमेश ने दिल्ली में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो पर कटाक्ष किया था। जयराम ने कहा था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झकझोर कर रख दिया है, जिसके कारण वो अपनी पार्टी का दिल्ली में “एक रोड शो के दौरान मजाक” बना रहे हैं।’
जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, ”भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ ही दूरी से रोड शो का मजाक उड़ाने के लिए मजबूर कर दिया है। इस तरह का “खोखला” और “कोरियोग्राफ” आयोजन केवल पीएम मोदी के चाहने वालों को व्यस्त रखने के लिए किया जाता है।”
An insecure Prime Minister rattled by the huge success of the #BharatJodoYatra has got the BJP to organise a joke of a road show passing through a short distance in the national capital tomorrow. Such hollow, choreographed events will only keep his drum-beaters busy.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 15, 2023