यूपी के कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की घटना के बाद से इलाके में तनाव है। हंगामे की आंशका को देखते हुए इटावा, कानपुर, औरैया और कन्नौज आदि जगहों की पुलिस और पीएसी कानपुर देहात में तैनात को गई है और साथ ही जिले की पुलिस फोर्स भी मौके पर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने शिवली कोतवाल राजेश सिंह, SOG प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान पांडेय और SOG टीम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जिस व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है उसे पुलिस ने शिवली क्षेत्र थाना के मैथा में व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने हीररसट में लिए था। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने से मौत होने का आरोप लगाया है।
On December 6 a man was robbed of jewellery/cash. Police picked up his nephew Balwant as one of suspects.
He was allegedly tortured for four days to an extent he died in police custody in Kanpur Dehat. #custody_death. #crime pic.twitter.com/LHc16IXJqt— Haidar Naqvi🇮🇳 (@haidarpur) December 13, 2022
SP ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजन जो भी आरोप लगा रहे हैं, उसको संज्ञान में लेते हुए खुलासे के लिए लगी एसओजी टीम, मैथा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। परिजनों को समझा-बुझाकर शव को दोबारा से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पूरा मामला क्या है?
शिवली थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बीते 6 दिसंबर को चंद्रभान सिंह नाम के व्यापारी से लूट हो गई थी। चंद्रभान मैथा बाजार में अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार 6 बदमाशों ने जेवरात समेत करीब साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिए थे। इस घटना के खुलासे के लिए कोतवाली शिवली और एसओजी समेत 4 टीमें बनाई गई थीं। इसी बीच, सोमवार को पुलिस ने बलवंत समेत 5 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। पुलिस कस्टडी में लेने के कुछ ही घंटे बाद ही बलवंत की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव लेकर पोस्मार्टम हाउस पहुंची। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और बलवंत का शव लेकर वहां से भाग निकले। इस दौरान परिजनों की पुलिस झड़प भी हो गई. मृतक बलवंत के बड़े भाई सचिन ने पुलिस पर बलवंत को पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया।