“बिहार” उत्तर भारत का एक ऐसा राज्य जो हमेशा अलग अलग वजहों से ख़बरों में रहता है । शुक्रवार को यहां से एक ऐसी खबर आई है जो बिल्कुल होश उड़ा देने वाली है । यहां के चोरों की एक ऐसी चोरी जिस पर शायद विश्वास करना मुश्किल है लेकिन ये सच्ची घटना है ।
बिहार के बरौनी के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए एक ट्रेन के डीजल इंजन को चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों ने यार्ड तक सुरंग बनाकर पूरा रेल इंजन ही चुरा लिया । चोरों के इस गिरोह ने एक बार में इंजन के कुछ पुर्जे चुराकर इसे बेच दिया और फिर धीरे धीरे पूरे डीजल इंजन पार्टस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । इस मामले का पता तब चला जब पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनकी सूचना के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियों की बरामदगी कीं । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जहां से ये चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को बोरियों में भरकर चुरा ले जाते थे । उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले से रेलवे अधिकारी पूरी तरह अनभिज्ञ थे । मालूम हो कि बीते दिनों चोरों ने रोहतास जिले में लोहे का 500 टन वजनी पुल को ही चुरा लिया था और उसके बाद बिहार में ये चोरी की दूसरी बड़ी घटना है।
इस घटना से कुछ ही दिन पहले पूर्णिया जिले में चोरों ने एक पूरे विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन की ही चोरी कर डाली थी और उसे बेच दिया था । इस इंजन को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रेलवे स्टेशन पर रखा गया था । इस इंजन को एक रेलवे इंजीनियर ने समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर की तरफ जारी एक जाली पत्र के आधार पर बेच दिया था।
बिहार के अररिया जिले से भी ऐसी ही एक मिलती जुलती खबर है जहां फॉरबिसगंज को रानीगंज से जोड़ने वाला पलटनिया रेल पुल चोरी होने की कगार पर ही है। हाल ही में चोरों ने सीताधार नदी पर बने इस लोहे के पुल का ताला, लोहे के कुछ एंगल और पुल के दूसरे हिस्सों को चुरा लिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फॉरबिसगंज थाना प्रभारी निर्मल कुमार यादवेंदु ने इस मामले को लेकर कहा है कि ‘हमने पुल की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल तैनात किया है, ताकि यह सुरक्षित रहे। हमने लोहे के पुल के कुछ हिस्सों को चुराने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।’