Gujarat Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। राज्ये के मोरबी जिले में मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूट गया है और इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े सैकड़ों लोग नदी में गिर गए। जानकारी के मुताबिक़, जिस वक़्त ये हादसा हुआ, उस समय पुल पर 400 से 500 लोग थे। घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मुस्तैदी से लग गए हैं। रेस्क्यू टीम ने लोगों को नदी से निकालने का का काम शुरू कर दिया है। घायल लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है तो वहीं और लोगों की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गांधीनगर से NDRF की 2 टीम, 1 टीम बड़ौदा से और राजकोट से SDRF की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा कच्छ और राजकोट से तैराकों और 7 दमकल की टीमें भेजी गई हैं। कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
#WATCH | Several people feared to be injured after a cable bridge collapsed in the Machchhu river in Gujarat's Morbi area today. Further details awaited. pic.twitter.com/hHZnnHm47L
— ANI (@ANI) October 30, 2022
खबर लिखे जाने तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 60 हो गई है जबकि 70 लोग घायल हैं।
Death toll rises to 35 till now in Gujarat's Morbi cable bridge collapse: Gujarat Minister Brijesh Merja pic.twitter.com/iFqfhZ3bKB
— ANI (@ANI) October 30, 2022
2 करोड़ की लागत से हुआ था पुल का रिनोवेशन-
रिनोवेशन के एक ही हफ्ते के अंतराल में इतना बड़ा हादसा होना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। तत्कालीन समय मे साढ़े तीन लाख में बने इस पुल का दो करोड़ रूपये के खर्च से रिनोवेशन हुआ था। इस हादसे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव की जल्दबाजी में भाजपा ने पुल को लोगों के लिए जल्दी खोल दिया।
1879 में बना यह केबल पुल अभी हाल ही में रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था। यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को इस पुल को आम जनता के लिए खोला गया था।
ऐसी खबर है कि इस पुल की क्षमता करीब 100 लोगों की है, लेकिन रविवार की छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। इतने लोगों के एक साथ आज इस पुल पर होने की एक बड़ी वजह ये थी कि चूँकि ये पुल लंबे समय बाद खुला है तो बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ पुल पर तस्वीरें और सेल्फी लेने पहुंचे थे।
मोरबी के विधायक और राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा कि पुल गिरने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव अभियान जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब यह पुल टूटा तो उस समय झूलते पुल पर कई महिलाएं और बच्चे थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा कि मोरबी में पुल गिरने की त्रासदी से मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।
PM Narendra Modi spoke to me about the tragedy of Morbi & took stock of the situation. The PM has given necessary instructions & guidance to the system regarding continuous monitoring of the entire situation & rescue operations, tweeted Gujarat CM Bhupendra Patel
— ANI (@ANI) October 30, 2022
मैं प्रधानमंत्री के साथ आगे के कार्यक्रमों को छोटा करके जल्द गांधीनगर पहुंच रहा हूं। राज्य के गृह मंत्री को मौके पर पहुंचने और बचाव कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ समेत जवानों को बचाव कार्य में लगाया गया है। हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 रुपये देने का ऐलान किया।
Morbi cable bridge collapse incident | I express my condolences to the families of the citizens who lost their lives in the tragedy. The state government will provide Rs 4 lakhs to the family of each deceased & Rs 50,000 to the injured, tweets Gujarat CM Bhupendra Patel pic.twitter.com/bEDvBs3ocD
— ANI (@ANI) October 30, 2022
पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने की मांग की है। उन्होंने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।
PM @narendramodi spoke to Gujarat CM @Bhupendrapbjp and other officials regarding the mishap in Morbi. He has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops. He has asked that the situation be closely and continuously monitored, and extend all possible help to those affected.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
पीएमओ ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each of those who lost their lives in the mishap in Morbi. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री व अन्य अधिकारियों से बात की। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है। घायलों के तुरंत उपचार के निर्देश दिए हैं।’
मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 30, 2022
इस दुखद घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया और अपनी संवेदनाएं जताईं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 30, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।”
गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 30, 2022
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मोरबी में केबल पुल गिरने की घटना पर चिंता व्यक्त की-
The tragedy in Morbi, Gujarat has left me worried. My thoughts and prayers are with the affected people. Relief and rescue efforts will bring succour to the victims.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 30, 2022
इस पुल के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी ओरेवा ग्रुप के पास है। इस ग्रुप ने मार्च 2022 से मार्च 2037 तक के लिए मोरबी नगर पालिका के साथ समझौता किया हुआ है। कंपनी के पास ब्रिज की सुरक्षा, सफाई, रखरखाव, टोल वसूलने, स्टाफ के प्रबंधन की जिम्मेदारी है।
बता दें कि इस केबल पुल का उद्घाटन 20 फरवरी, 1879 को मुंबई के गवर्नर श्री रिचर्ड टेम्पल ने किया था। यह उस समय लगभग 3.5 लाख की लागत से 1880 में बनकर तैयार हुआ था। उस समय इस पुल को बनाने का सामान ब्रिटैन से आया था. यह पुल दरबारगढ़ को नजरबाग से जोड़ता था।