गुजरात में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियां अब इस इंतजार में हैं, कि चुनाव आयोग राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करे। माना जा रहा है कि छठ के बाद चुनाव आयोग, गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों से खबर है कि 1 या 2 नवंबर को चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है। गुजरात विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में हो सकते हैं जबकि मतगणना हिमाचल के साथ ही 8 दिसंबर को हो सकती है। तारीखों का ऐलान होने के साथ ही गुजरात में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
बीते दिनों जब चुनाव आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान किया था तब विपक्षी पार्टियों ने आयोग पर आरोप लगते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान इसलिए नहीं किया गया है ताकि प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात जाकर वहां कुछ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करना है और वहां की जनता से चुनावी वादा करना है।
प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 अक्टूबर को गुजरात जाने का कार्यक्रम है। ये उनका दो दिवसीय दौरा है। अपनी इस यात्रा के दौरान, पीएम सरदार पटेल की जयंती के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होने जा रहे राज्यों की एकता पुलिस परेड में शिरकत करेंगे। उसके बाद जांबुघोडा में आदिवासियों को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री बनासकांठा में एक पानी परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी 1 नवंबर को उत्तर-मध्य गुजरात का चुनावी दौरा भी कर सकते हैं। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे के ख़त्म होने के साथ ही चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
2022 के चुनाव में त्रिकोणीय है मुकाबला-
वैसे तो दो ही पार्टियां – भाजपा और कांग्रेस, गुजरात में हमेशा से सक्रिय दिखी हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है, जिससे मुकाबता त्रिकोणीय हो गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक पिछले कई महीनों में लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपने कैंपेन के जरिए पार्टी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगी हुई है।
साल 2017 के चुनाव में किस पार्टी को कितने वोट मिले थे?-
2017 के चुनाव में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिले थे, तो वहीं कांग्रेस को 41.4 फीसदी वोट हासिल हुए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, एनसीपी को 1 सीटें मिली थी। बाकी के 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।
राज्य में वोटरों की संख्या कितनी है ?
इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स की संख्या बढ़ी है। गुजरात में कुल वोटरों की संख्या 4,90,89,765 है, जिसमें से 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला वोटर्स हैं। राज्य में थर्ड जेंडर के 1,417 वोटर्स हैं। गुजरात में महिला वोटर्स की संख्या लगभग पुरुषों के बराबर हैं। ऐसे में इस बार हरेक पार्टी की नजर यहाँ के महिला वोटर्स पर है। सभी पार्टियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई हैं।
बता दें कि 14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव दिसंबर 2017 में हुए थे। तब के चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया था और जीत हासिल कर राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। पिछली बार 25 नवंबर को आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी।