भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और गायक पवन सिंह लंबे समय से अपनी पत्नी को तलाक देने के मामले को लेकर ख़बरों में हैं। पवन सिंह को बलिया जिले के एक स्थानीय कोर्ट ने 5 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है। ये मामला उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से हुई शादी से जुड़ा है। ज्योति सिंह ने अपने पति पवन से भरण पोषण की मांग करते हुए कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। और अब इसी मामले में कोर्ट की तरफ से पवन सिंह को उन्हेंअपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी कर 5 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है।
पवन ने इसी साल अप्रैल में बिहार के आरा कोर्ट में अपनी पत्नी ज्योति को तलाक देने की अर्जी दाखिल की थी। मामले की सुनवाई में जज ने दोनों पति-पत्नी को इस मामले को आपसे में सुलझाने की सलाह दी थी, लेकिन इन लोगों का विवाद सुलझ नहीं पाया। उसके बाद ज्योति सिंह ने 22 अप्रैल 2022 को पवन के ऊपर धारा 125 के तहत भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया।
ज्योति सिंह के वकील पीयूष सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को मुकदमा दाखिल होने के बाद अदालत ने 2 जून को पवन सिंह को हाजिर होने के लिये नोटिस जारी किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। उसके बाद पवन को 7 जुलाई तथा 1 अगस्त को भी नोटिस जारी हुआ था, लेकिन इन दोनों तारीखों पर भी वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। अब, चौथी बार कोर्ट ने 5 नवंबर की तारीख तय की है।
पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है। वो बेहतरीन एक्टर, सिंगर, म्यूजिक कम्पोजर, स्टेज पर्फॉर्मर और पॉपुलर पर्सनैलिटी के तौर पर गिने जाते हैं।
बता दें कि अभिनेता पवन सिंह ने 6 मार्च 2018 को बलिया के रहने वाले रामबाबू सिंह की बेटी ज्योति से शादी की थी। पवन की पहली पत्नी प्रिया थी जिनसे उनकी शादी साल 2014 में हुई थी। हालांकि, उनकी पहली पत्नी प्रिया ने बाद में सुसाइड कर लिया था।