भारतीय रूपये में गिरावट लगातार देखने को मिल रही है। डॉलर के दिनानुदिन मजबूत होने का असर रुपये पर साफ़ साफ़ दिख रहा है। हालांकि गुरुवार को राहत का दिन रहा क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्टार से उबरते हुए 25 पैसे चढ़कर 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता गया है। सरकार के लिए इसकी गिरावट को रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती है। अलग अलग देशों के करेंसी के मुकाबले बीते दिनों में अमेरिकी डॉलर में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है।
डॉलर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक़, 2022 की शुरुआत से अब तक डॉलर 17.38% मजबूत हुआ है. यह पिछले 20 सालों में डॉलर की सबसे अच्छी बढ़त है। इसी साल के शुरू से अब तक रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 से 9 प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई है।
अगर अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं से तुलना करते हैं तो मालूम पड़ता है कि येन के मुकाबले डॉलर में 22% की मजबूती दर्ज की गई, जबकि यूरो के मुकाबले डॉलर की ये मजबूती 13% है।