बुनियाद संस्था द्वारा आज़ादी के अमृतमहोत्सव के पूर्व संध्या कार पार्किंग, मैट्रो स्टेशन शाहदरा के नजदीक प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. कुसुम वियोगी ने ध्वजारोहण किया ततपश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया! विशिष्ट अतिथियो में डॉ. अरविंद सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, व अधिवक्ता प्रवेश चौधरी (तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच संचालन श्रीमती हेमा गौतम ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना विस्वा जी ने की। बुनियाद के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो ने इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अतिथियो , प्रतिभागियो व दर्शकों का धन्यवाद मा. निर्वेश धीर महासचिव, बुनियाद ने किया इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बुनियाद शिक्षा के क्षेत्र में काफी कम समय में बड़ी सक्रियता से उभर कर आई है। बच्चों को अच्छी शिक्षा जीने का अधिकार और मूल अधिकार मिले इसके लिए संस्था दिल्ली और आसपास के इलाकों में काम कर रही हैं।