उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एसएचओ कंदवा राजेश सरोज समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि पुलिस की जीप पर भी पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल,सीओ सदर समेत कई थानों की फोर्स गांव में पहुंची और पुलिस कर्मियों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया की कंदवा थाना के कोदई गावँ में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। जिसमें एक पक्ष द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
चंदौली जिले के कंदवा थाना अंतर्गत कोदई गांव में करीब एक महीने पहले चौकीदार का नाती गायब हो गया था, कुछ समय के बाद बाद उसका शव गांव के पास ही तालाब में मिला था। जिसको लेकर गांव में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। उसी मामले को लेकर कंदवा थाने के इंस्पेक्टर राजेश रविवार को अपने हमराहियों के साथ उक्त गांव में पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ करते समय अचानक से उन पर और उनके साथ गांव में आए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे बाद इंस्पेक्टर राजेश और साथ आए पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया की कंदवा थाना के कोदई गावँ में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। जिसमें एक पक्ष द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। मामले में दो FIR दर्ज की गई है। कुल 23 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी की जल्द गिरफ्तारी पूरी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ने घटना में सिर्फ थानाध्यक्ष और एक अन्य पुलिसकर्मी के घायल होने की बात कही है।
#chandaulipolice के थाना कंदवा अंतर्गत कोदई गांव में कुछ लोगों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला करने एवं प्रचलित कार्रवाई के सम्बन्ध में #SP_Cdi का वक्तव्य। 👇#UPPolice @Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/PVseZuWLhn
— Chandauli Police (@chandaulipolice) August 22, 2022