जम्मू कश्मीर में CISF के जवानों को लेकर जा रही बस पर हमला। जम्मू के चड्ढा कैम्प के पास सुबह 4 बजे ये हमला किया गया। हमले के वक्त बस में CISF के 15 जवान सवार थे जिन्हें ड्यूटी पर लेकर बस जा रही थीं। सीआईएसएफ ने भी इस जबावी कारवाई को अंजाम दिया। आतंकियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। कारवाई के दौरान एक जवान शहीद हो गया है साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल है।
जम्मू के बाहरी इलाके में हुई। सेना के कैम्प के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, सेना के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद सुंजवा में मुठभेड़ हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबा जिले के दौरे से महज दो दिन पहले ऐसी घटनाओं से सवाल उठते है। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने इलाके में तलाशी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि ‘हमें रात के वक्त सूचना मिली थी कि आतंकी इलाके में कुछ करने की योजना बनाने बना रहे हैं। जिसके बाद हमने इलाके की घेराबंदी की।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि सुबह तड़के आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर गिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और चार घायल हुए। जम्मू जोन के एडीजीपी ने कहा, ‘मुठभेड़ चल रही है और अधिक जानकारी मिलने का इंतजार है। ऐसा लगता है, कि वह घरों में छिपे हुए हैं।’ सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में एक और अर्धसैनिक बल का जवान घायल हुआ है। सुंजवां में सुरक्षाबलों ने अपनी मूवमेंट को बढ़ा दिया है।
DG CISF & all ranks salute the supreme sacrifice of #Braveheart ASI SP Patel who laid down his life while valiantly fighting terrorists @ Jammu. Your indomitable courage & selfless sacrifice would remain an abiding source of inspiration for us. We stand with the aggrieved family. pic.twitter.com/hqz2eja4F9
— CISF (@CISFHQrs) April 22, 2022
राष्ट्रीय जांच एजेंसियों पर बड़ा सवाल है ऐसे हमलें,
दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के बारामुला में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। आतंकियों से जुड़े इनपुट मिलने पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह बारामुला के परिसवानी गांव में ऑपरेशन किया था।