इस मुद्दे पर जब तक्षकपोस्ट ने जानकारी ली तो पता चला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि प्रकाश चंदन ने उत्तर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अन्य के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव रोक के विरोध में केस दायर किया है। जिसका निर्णय 24 दिसंबर को आएगा। उधर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को छात्र नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा तथा पुलिस छावनी में तब्दील रहा परिसर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया है, जिसको लेकर विगत 3 दिनों से विरोध एवं धरना प्रदर्शन जारी है। छात्र संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि प्रकाश चंदन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार एवं पांच अन्य के खिलाफ रिट दायर की है। जिसका निर्णय 24 दिसंबर को आएगा। इधर गुरुवार को परिसर में छात्र नेताओं की भीड़ कम रही इसके बावजूद दर्जनों की संख्या में छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
दोपहर में छात्र नेताओं ने भारत माता मंदिर के पास जुलूस निकालकर गेट नंबर 2 पर पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ कर रास्ता जाम कर कर दिया। जिसके कारण कैंट सिगरा मार्ग अवरुद्ध हो गया।काफी समझने ववाद के बाद छात्र नेता 15 से 20 मिनट बाद ही छात्र नेता परिसर में प्रवेश हो गये। प्रशासनिक भवन के सामने सत्याग्रह स्थल पर धरना,प्रदर्शन सायं काल तक जारी रहा। छात्र नेताओं का आरोप है कि उनके घरों पर पुलिस की पहरेदारी बैठाकर आंदोलन को कमजोर करने की चाल चली जा रही है। लेकिन छात्र किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं है। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी छात्रों के घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि हमारे परिजनों को भी धमकाया जा रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्र नेता आंदोलन में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चुनाव में फोर्स देने से मना किया था। जिसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव स्थगित करने का फैसला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन कराने के बाद भी प्रदेश के दबाव में आकर चुनाव स्थगित किया गया।प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप सिंह, आलोक रंजन,संजय यादव, अभिषेक, प्रेम प्रकाश गुप्ता,आशु ,आनंद यादव,अर्श अहमद, शशि प्रकाश चंदन आदि लोग शामिल रहे।
विश्वविद्यालय ने धरना प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डॉ सुनीता पांडे ने आदेश जारी करते हुए दिनांक 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2022 तक विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। डॉ सुनीता पांडे ने अपने आदेश में कहा है कि जिन महाविद्यालय में परीक्षा आदि संबंधित कार्य पूर्ववत संचालित होते रहेंगे। विश्वविद्यालय एवं अन्य परिसर यथावत खुले रहेंगे।