प्रयागराज: आज बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता दो दिवसीय प्रयागराज में संपन्न हो गई। प्रतियोगिता शहर के केपी कालेज मैदान पर चली। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला थे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ,वित्त लेखा अधिकारी विजय कुमार जी,कार्यक्रम के आयोजक जिला मुख्यालय प्रभारी/ खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार जी एवम जिला मिड डे मील प्रभारी श्री राजीव त्रिपाठी और जनपद के समस्त सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। आयोजन जनपद के समस्त पी टी आई,स्काउड गाइड, अनुदेशक,एवम समस्त सम्मानित शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के अथक परिश्रम से सकुशल संपन्न हुआ।कार्यक्रम का कुशल संचालन वैचारिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल द्वारा किया गया।
वैचारिक शिक्षक के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने संघ की तरफ से बिजयी टीम एवम सफलता के दूसरे पायदान पर पहुंचने वाले और सभी प्रतिभागी टीमों को एवम उनको तराश कर यहां तक ले आने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को हृदय से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधाएं देने और तलाशने की बात करती है। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद की इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सरकार की ओर से कोई बजट नहीं आया।मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने अपने स्तर पर व्यवस्था कर के प्रतियोगिता का आयोजन किया। हांलांकि बाद में जब सीडीयो प्रयागराज को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस के लिए 50 हजार रुपए का प्रावधान करवाया।सनद रहे कि बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बहुत से बच्चों में बड़ा खिलाड़ी बनने की प्रतिभा होती है।अगर उनकी सही तलाश और तलाश की जाये तो वह अच्छा कर सकते हैं।वैसे शिक्षक अपने स्तर पर ऐसा प्रयास करते हैं लेकिन बाद में उचित माहौल और अवसर के अभाव में खिलाड़ी नहीं निकलते हैं।इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बहुत अच्छी बात है।