प्रयागराज: उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह ने शनिवार को कलेक्टे्रट परिसर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगो को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान की प्रक्रिया के बारे में लोगो को जानकारी देगी तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करेंगी।