प्रयागराज: शहर से सटे फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। फाफामऊ के गोहरी क्रॉसिंग के पास मोहनगंज गांव में पति पत्नी और उनके दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया है।हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर फूलचंद्र उनकी पत्नी मीनू देवी और बेटी सपना के साथ ही बेटे शिव की बेरहमी से हत्या कर दी।गोहरी गांव निवासी फूलचंद पासी (50) मजदूरी करके परिवार चलाते थे। बुधवार की रात फूलचंद सहित उनकी पत्नी मीनू (47), पुत्री सपना (17) और शिव (10) साल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि फूलचंद मजदूरी करके परिवार चलाते थे। बुधवार की रात परिरवार के सभी सदस्य खाना पीना के बाद घर में सोए थे।देर रात मकान के चारों तरफ बनी छोटी चहारदीवारी लांघकर पहुंचे बदमाशों ने धारदार हथियार, चाकू, कुल्हाड़ी और रॉड आदि से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे आसानी से भाग गए।
पुलिस के मुताबिक मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव निवासी फूलचंद मजदूर थे। बुधवार रात वह अपने घर में पत्नी मीनू देवी, बेटी सपना और 10 साल के बेटे शिव के साथ रात के भोजन के बाद सो रहे थे। देर रात घर में कुछ हमलावर घुस गए और चारों पर एक साथ धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब पड़ोसी किसी काम से उसके घर गए। खून से लतपथ 4 लाशें पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों में इस घटना से आक्रोश है। सूचना पाकर डीआईजी सहित तमाम अधिकारी और डॉग स्क्वॉयड के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये हैं। पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि जमीन को लेकर मृतक परिवार का किसी से विवाद चल रहा था। पुलिस को ये भी पता है कि मृतक परिवार की ओर से कुछ समय पूर्व मुकदमा भी लिखवाया गया था। पुलिस ने परिजनों के बताये अनुसार कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।समाचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है।