प्रयागराज: समाजवादी पार्टी जनता मे समाजवाद का पाठ पढ़ाने को आज कल लोगों के बीच मुलायम सिंह यादव और समाजवाद नामक पुस्तक के द्वारा लोगों को समाजवादी विचारधारा से अवगत कराया जा रहा है। महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार पुस्तक के लेखक देशबन्धु वशिष्ठ ने 161 पेज की पुस्तक मे मुलायम सिंह यादव के जन्म परिवार और ग्रामीण परिवेश, शिक्षा, प्रथम जेल यात्रा, कालेज के प्रेसिडेन्ट, कन्या शिक्षा, सामाजिक बदलाव की चाह, एक शिक्षक के रुप, पहलवानी के दाँव पेंच, पूर्णकालिक राजनीत मे बढ़ते क़दम मुलायम सिंह और डॉ लोहिया गाँधी जी के बाद समाजवादी, रक्षामंत्री के रुप मे मुलायम सिंह का योगदान आदि लेख तथा मुलायम सिंह यादव की पुरी जीवन गाथा का वर्णन इस पुस्तक मे किया है।
इस पुस्तक को समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक से इफ्तेखार ने कार्यकर्ताओं को वित्रण कर शुभारंभ किया। पार्टी पदाधिकारी इस पुस्तक के माध्यम से लोगों को बताएँगे की समाजवाद और समाजवादी पार्टी किस प्रकार आम जनमानस के लिए कार्य करती है और आज अखिलेश यादव जिस समाजवाद को लेकर 2022 मे विधान सभा चुनाव लड़ेंगे वह मुलायम सिंह यादव की प्रेणा और उनके संघर्षो की बदौलत ही हासिल होगी।