प्रयागराज: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महंत नरेंद्र गिरि मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज में अपने आश्रम में मृत पाए गए थे। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को आनंद गिरि का वॉइस सैंपल लिया था। जेल में पहुंचकर सीबीआई की टीम ने विशेषज्ञों की मदद से उसकी आवाज की रिकॉर्डिंग की, जिसे अब जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। दो अन्य आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी का वॉइस सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे।
19 सितंबर को महंत की संदिग्ध हाल में मौत के बाद से सीबीआई मामले की जांच में जुटी है। कुछ दिनों पहले ही उसकी ओर से जेल में बंद तीन आरोपियों समेत कुल पांच लोगों का वॉइस सैंपल लेने की अनुमति कोर्ट से मांगी गई थी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम नैनी जेल पहुंची। वहां पहुंचकर टीम ने कुछ देर आनंद गिरि से बातचीत की और इसी दौरान उसकी आवाज का नमूना एकत्र किया गया था।