महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के 43 वें दीक्षांत समारोह को बेहतर बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने का न्योता दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से 43 वें दीक्षांत दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देकर बुलाने की कवायद हो रही है।
विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को 10, 11, 12 दिसम्बर 2021 को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रतिक्रिया के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री होंगे या नहीं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता बचाने की चुनौती है।भाजपा के सबसे बड़े प्रचारक नरेंद्र मोदी के चेहरे के बूते ही भाजपा एक बार फिर मैदान में है। वाराणसी के विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है,जिसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा होना निश्चित है।ऐसे में माना जा रहा है की विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आना निश्चित है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय से संबद्धता वाराणसी के अलावा आस-पास के 5 जिलों के महाविद्यालय से है,जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक,प्रबंधक,प्राचार्य को न्योता भेजा जाता है। छात्र-छात्राएं एवं प्रबंधक प्राचार्य इस दीक्षांत समारोह में भाग लेते हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी जरूर चाहेंगे कि भाजपा का संदेश पांचों जिलों में जाए दूसरा कारण यह भी है उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से टेबलेट वितरण की शुरुआत की गई है। बताया जा रहा है कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह से योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सके,ऐसे में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह से प्रधानमंत्री इस योजना के जरिए युवाओं को भी साध सकते हैं।