वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था व पुलिसिंग को चुस्त-दुरूस्त करने हेतु कई थाना क्षेत्रों में कई पुलिस चौकी बनाया जाना प्रस्तावित है । इस क्रम में वाराणसी ग्रामीण का थाना चौबेपुर क्षेत्र जो कि काफी वृहद है, जहाँ आज दिनांक 02-09-2021 को मारकण्डेय महादेव धाम कैथी पुलिस चौकी की शुरूआत की गई है। ग्राम कैथी एक ऐतिहासिक धार्मिक महत्ता का प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहाँ काफी संख्या में श्रद्धालुओं-दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है। जनपदीय बार्डर/आपराधिक संवेदनशीलता/ जनमानस/ श्रद्धालुओं-दर्शनार्थियों की सुविधाओं के दृष्टिगत मारकण्डेय महादेव धाम कैथी पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है।
आने वाले दिनों में वाराणसी ग्रामीण में स्थित अन्य थाना क्षेत्रों में भी जनमानस की सुविधाओं/ आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनसामान्य को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत नवीन पुलिस चौकियों की स्थापना कर कार्यों की शुरूआत किया जायेगा ।